आज कल हमें क्रिकेट में नए-नए शॉट्स देखने को मिलते हैं। रैंप शॉट्स, स्कूप्स, रिवर्स स्वीप, स्विच हिट जैसे नए शॉट्स ने क्रिकेट को और मनोरंजक बना दिया है। भारतीय टीम में सभी बल्लेबाज कलात्मक बल्लेबाज है। धोनी और जाधव जैसे बल्लेबाज नए शॉट्स खेलने के प्रयास करते है। कार्तिक पूर्ण रूप से एक कलात्मक बल्लेबाज के साथ अनऑर्थोडॉक्स बल्लेबाज भी है। हमने उनके भिन्न प्रकार के शॉट्स आईपीएल में देखे है और कलात्मक बल्लेबाजी का मुआयना वह घरेलू और भारत के लिए खेलते हुए दिखा चुके है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी हम उनको अलग तरह के शॉट्स खेलते हुए देख सकते है।
Edited by Staff Editor