भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी चिंता वाली बात यह है कि भारतीय टीम के विकेटकीपर धोनी के लिए बैकअप के लिए कोई विकल्प नहीं है। हालांकि केदार जाधव को विकेटकीपर का विकल्प माना जा रहा है, लेकिन भारत ने केदार को पार्ट टाइम स्पिनर के रूप में इस्तेमाल किया है। दिनेश कार्तिक भारत और घरेलू स्तर पर लगातार विकेटकीपर के रूप में भी खेले है। वह नियमित विकेटकीपर है। धोनी के साथ वह आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में ही खेलते नजर आए थे और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हम धोनी के विकेटकीपर के विकल्प में कार्तिक को देख सकेंगे।
Edited by Staff Editor