ICC Champions Trophy : सभी टीमों की पूरी जानकारी

2017 चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और इंग्लैंड में होने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी। गत चैंपियन भारत अब नए कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में मैदान संभलेगी और उसका लक्ष्य अपने ख़िताब की रक्षा करने का होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित टीमें इस प्रकार हैं: भारत विराट कोहली की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है। जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज की टीम से सिर्फ दो बदलाव हुए हैं। केएल राहुल चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्हीं की जगह रोहित ने चोट के बाद वापसी की है। अमित मिश्रा को इस टीम में जगह नहीं मिली। टीम: विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह। दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका ने बीते सप्ताह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें डेल स्टेन को शामिल नहीं किया गया है। एबी डीविलियर्स टीम की कमान संभालेंगे जबकि केशव महाराज को पहली बार वन-डे टीम में शामिल किया गया है। स्टेन के लंबे समय तक तेज गेंदबाजी जोड़ीदार रहे मोर्ने मोर्केल की टीम में वापसी हुई है। टीम : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस, एबी डीविलियर्स (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, एंडिल फेह्लुकवायो, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, फरहान बेहरदीन और मोर्ने मोर्केल। ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें उनका सबसे मजबूत पक्ष गेंदबाजी विभाग नजर आ रहा है। चयनकर्ताओं ने मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की मदद करने के लिए जेम्स पैटिनसन और पैट कमिंस को चयन किया है जबकि ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर को बाहर का रास्ता दिखाया है। टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर (उप-कप्तान), पैट कमिंस, आरोन फिंच, जॉन हैस्टिंग्स, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिनसन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जम्पा। न्यूजीलैंड कीवी टीम में तीन चोटिल खिलाड़ियों कोरी एंडरसन, एडम मिलने और मिचेल मैक्लेनाघन की वापसी हुई है। केन विलियमसन टीम के कप्तान होंगे और टीम इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम : केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लैथम, मिचेल मैक्लेनाघन, एडम मिलने, जिमी नीषम, जीतन पटेल, ल्युक रोंची, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी और रॉस टेलर। श्रीलंका श्रीलंकाई टीम 2002 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान संभालेगी। टीम में तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी हुई है, जिससे टीम के इरादे मजबूत होंगे। टीम : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, चमारा कापुगेदेरा, असेला गुनारात्ने, दिनेश चंडीमल, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, नुवान कुलसेकरा, थिसारा परेरा, लक्षण संदाकन, सीकुगे प्रसन्ना। बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार शिरकत कर रही बांग्लादेश की टीम अपने फॉर्म को बरक़रार रखते हुए इंग्लैंड में बड़ा प्रभाव छोड़ना चाहेगी। टीम की कमान मशरफे मोर्तज़ा संभालेंगे। टीम : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, शब्बीर रहमान, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मशरफे मोर्तज़ा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबल हुसैन, तस्कीन अहमद, सुभाशीष रॉय, सुन्ज़ामुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेहेदी हसन, नासिर हुसैन और शफ़िउल इस्लाम। इंग्लैंड पिछले संस्करण की रनर्स-अप और लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी की आयोजक इंग्लैंड की टीम इस बार ख़िताब पर कब्ज़ा करने की कोशिश करेगी। इयोन मॉर्गन 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे। टीम : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बॉल, सैम बिलिंग्स, बेन डकेट, स्टीव फिन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विली और मार्क वुड। पाकिस्तान पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा की और सरफ़राज़ खान को कप्तान बनाया गया है। टीम पिछली बार ग्रुप चरण से आगे नहीं गई थी, इस बार वह अपना प्रदर्शन सुधारना चाहेगी। टीम : सरफ़राज़ अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, मोहम्मद हफीज, बाबर आज़म, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली, वहाब रियाज़, उमर अकमल, फखर ज़मान, जुनैद खान और फहीम अशरफ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications