ग्लेन मैक्सवेल की चोट ज़्यादा गंभीर नहीं: स्टीव स्मिथ

Rahul

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कि मैक्सवेल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। बता दें कि लॉर्ड्स में प्रैक्टिस सेशन के दौरान पैट कमिंस की एक गेंद उनकी गर्दन पर जा लगी, जिसके तुरंत बाद मैक्सवेल मौके पर ही ज़मीन पर गिर गए, वहीँ कुछ देर बाद ही उन्होंने मैदान भी छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया "मैक्सवेल की गर्दन में लगी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। वह फ़िलहाल आराम कर रहे हैं और काफी जल्द ही उनके मैदान पर फिर से लौटने की उम्मीद है।" इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा "मैक्सवेल को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। उनको अभी आराम की जरूरत है, उम्मीद करता हूँ कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा ज़रूर होंगे।" आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को भी अभ्यास सत्र के दौरान कमिंस की एक गेंद हेलमेट पर जा लगी थी, जिसके बाद वेड ने भी आराम का मन बनाया और कुछ ही देर बाद वह अभ्यास के लिए मैदान पर वापस लौट आए। गौरतलब है कि 1 जून से आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है, जहां कंगारू टीम इस टूर्नामेंट के 'ए' ग्रुप में शामिल है, वहीँ न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश भी इस ग्रुप में मौजूद हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 2 जून को न्यूज़ीलैंड से होगा, लेकिन उससे पहले शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में दो-दो हाथ करने उतरेगी। पता हो कि चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने 2006 और 2009 का ख़िताब अपने नाम किया था, वहीँ इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की कोशिश अच्छा प्रदर्शन कर चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर तीसरी बार कब्ज़ा ज़माने की होगी।