अनिल कुंबले और विराट कोहली टीम के फायदे के लिए मिलकर काम करें: हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में टीम इंडिया के वर्तमान मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने दोनों से अनुरोध किया है कि वे एक दूसरे के साथ किसी भी प्रकार के मुद्दे को जल्द से जल्द हल करें और भारतीय टीम के फायदे के लिए साथ मिलकर काम करें। हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे के साथ एक इन्टरव्यू में कहा, "मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच कोई विवाद है। अगर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे लोग उनसे बातें करते हैं, तो यह सबसे बेहतरीन है। अगर उन दोनों के बीच कोई मतभेद है, तब मेरे हिसाब से यह वक़्त आपस में लड़ाई करने का नहीं है, बल्कि अपनी टीम के फायदे के लिए मिलकर काम करने का है। क्रिकेट का दर्जा हमेशा बुलंद रखना चाहिए। उनको किसी भी प्रकार के मुद्दे को जल्द से जल्द हल करना चाहिए और भारतीय टीम के फायदे के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए।" भारत के 36 वर्षीय स्टार ऑफ़ स्पिनर ने साफ़ कहा है कि अगर दोनों के बीच ज़्यादा समय तक विवाद उत्पन्न रहा, तो यह भारतीय क्रिकेट टीम को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने दोनों को साथ मिलकर काम करने की सलाह दी है, जिससे टीम इंडिया को भविष्य में भी फायदा पहुंच सके। आपको बता दें कि कुछ समय पहले सूत्रों के हवाले से खबर थी कि विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच वर्तमान में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, वहीँ बताया गया था कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अनिल कुंबले से नाखुश हैं, जहां बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए मुख्य कोच पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की थी। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए अनिल कुंबले को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाए रखा गया है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम अनिल कुंबले की निगरानी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड दौरे पर है, वहीँ यह टीम अपने 2 मुकाबले खेल चुकी है, जहां पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से पराजित किया था, वहीँ दूसरे मैच में भारत ने श्रीलका के हाथों 7 विकेटों से हार का स्वाद चखा था। टीम इंडिया का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 जून को खेला जाएगा, जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह सेमी-फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। आपको बता दें कि भारत 23 जून से लेकर 9 जुलाई तक वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगा। पहले एकदिवसीय सीरीज का आयोजन होगा, जिसका पहला मुकाबला 23 जून को खेला जाएगा। उसके बाद दोनों टीमें टीमें 9 जुलाई को टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का केवल एक मैच खेलने उतरेंगी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बीसीसीआई द्वारा भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसकी घोषणा बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने की थी। कोच पद के आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई तय की गई थी। हाल ही में सूत्रों के मुताबिक यह भी बताया गया था कि अनिल कुंबले टीम इंडिया के नए मुख्य कोच पद के लिए फिर से आवेदन कर चुके हैं। अनिल कुंबले की निगरानी में टीम इंडिया ने आखिरी कुछ समय में लाजवाब क्रिकेट का नमूना पेश किया है। इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में भी पहला स्थान पाया है, जिसको भुलाना आसान नहीं है। बीसीसीआई द्वारा उठाया गया यह कदम, सही साबित होगा या गलत, यह तो वक़्त ही बताएगा, वहीँ उन्होंने दोनों से अनुरोध किया है कि वे एक दूसरे के साथ किसी भी प्रकार के मुद्दे को जल्द से जल्द हल करें और भारतीय टीम के फायदे के लिए साथ मिलकर काम करें।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications