आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एम्बेसडर हरभजन सिंह ने फाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताया है। भारत के दिग्गज स्पिनर ने ये भी कहा कि भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा मैच विजेता खिलाड़ी हैं। हरभजन ने लिखा," फाइनल से पहले भारत के सभी खिलाड़ी बढ़िया फॉर्म में हैं। विराट कोहली की इस टीम में कई मैच विजेता हैं, जिससे टीम का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ भारी है। इसके अलावा अनुभव और प्रतिभा के अनुसार भी भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी आगे है।" इसके अलावा हरभजन ने ये भी लिखा कि अगर पाकिस्तान को अगर कोई प्रभाव छोड़ना है, तो उन्हें उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने ये भी लिखा कि आईसीसी के टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और ये चीज़ हर किसी के दिमाग में जरुर होगी। भारतीय टीम को ओवल में इसका फायदा जरुर मिलेगा। हरभजन ने इसके साथ ही कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन के बल्लेबाजी और जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी की भी तारीफ की। हरभजन ने बांग्लादेश टीम की भी तारीफ की और लिखा कि भविष्य में आईसीसी के टूर्नामेंट में वो एक मजबूत टीम बनकर उभर सकती है। मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए ग्रुप स्टेज में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हराने के बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में श्रीलंका ने झटका दिया था, लेकिन उन्होंने भी पहले दक्षिण अफ्रीका और फिर सेमीफाइनल में बांग्लादेश हराकर लगातार दूसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में भारत फ़िलहाल दूसरे और पाकिस्तान आठवें स्थान पर है और ऐसे में अगर पाकिस्तान ने भारत को हराया, तो ये एक बहुत बड़ा उलटफेर होगा। वहीं भारतीय टीम जीत के साथ रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेगी। ओवल में होने वाले महामुकाबले में जो भी टीम दबाव जो ज्यादा अच्छे से झेल पाएगी, वही विजेता बनकर उभरेगी।