भारतीय टीम के ग्रुप 'B' में होने वाले मुकाबले के लिए हरभजन सिंह ने मैदान पर उतरने वाली अनुमानित एकादश का चयन किया है। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का मैच 8 जून को होगा। पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मैच में भारतीय टीम के दबदबे की तारीफ करते हुए इस ऑफ़ स्पिनर ने यह टीम चुनी है। हरभजन ने कहा "विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम चैम्पियन की तरह खेल रही है और उन्होंने यह पहले मैच में दिखाया है। शिखर धवन और रोहित शर्मा को रन बनाते देखकर भी खुश हूं। निश्चित रूप से युवराज सिंह को जाकर उस प्रकार शॉट खेलते हुए देखकर मैं खुश हुआ था।" मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले भज्जी ने अपने टीम साथियों को इस तरह खेलते देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि एक बार वे चल जाते हैं, तो युवराज को रोकना नामुमकिन हो जाता है। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की जीत दर्ज होते ही उनका सेमीफाइनल में सफ़र पक्का हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए श्रीलंका की गेंदबाजी बेहद धीमी रही थी, इस वजह से उनके कार्यवाहक कप्तान उपुल थरंगा को आईसीसी ने दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया, वहीँ टीम के अन्य सदस्यों पर मैच फीस का जुर्माना लगाया। इसलिए थरंगा ग्रुप चरण में बाकी होने वाले दोनों मैचों से बाहर रहेंगे और यह उनकी टीम के लिए काफी निराश करने वाला दौर होगा। श्रीलंका की टीम के अभी शून्य अंक है, वहीँ भारतीय टीम 2 अंकों के साथ रन रेट के मामले में भी इस ग्रुप की अन्य टीमों से काफी ऊपर है। हरभजन सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ मैच को लेकर अपने ग्यारह सदस्यीय भारतीय दल के बारे में बताया, जो इस प्रकार है: हरभजन सिंह की अनुमानित एकादश रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।