ICC Champions Trophy 2017: हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय एमएस धोनी को दिया

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का श्रेय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने दबाव में बल्लेबाजी करना एमएस धोनी से सीखा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से पहले मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में हार्दिक पांड्या ने 54 गेंदों में 80 रनों की तूफानी पारी खेली। हार्दिक ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्के जमाए, जिसकी बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 240 रनों से पराजित किया था। बकौल, हार्दिक पांड्या, "भारत-इंग्लैंड सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मैंने बहुत कुछ सीखा। मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला। इसको लेकर में बहुत खुश हूँ, जिसके बाद मेरी बल्लेबाजी में बहुत बदलाव आया है।" उन्होंने कहा "धोनी ने मुझे सलाह दी थी कि हर एक गेंद के बाद स्कोरबोर्ड पर नज़र नहीं डालनी चाहिए। इसके अलावा धोनी ने मुझे एक और सुझाव दिया था कि विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ दबाव बनाकर रखना चाहिए, जिसकी बदौलत उनकी गेंदों पर हम आसानी से रन बना सकते हैं। पूर्व कप्तान की इस महत्वपूर्ण सलाह के बाद मेरे खेल में काफी बदलाव आया है।" हार्दिक ने कहा, "सीमित ओवरों की क्रिकेट में एक मैच फिनिशर के रूप में खेलना बहुत कठिन होता है। इस समय आपको पूरा ध्यान खेल पर ही केन्द्रित करना होता है। एमएस धोनी ने इसके लिए मुझे अति महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे। उनकी इस सलाह से मुझे बहुत मदद मिली है, जिसकी बदौलत मैं अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल पाया। मैं इसको आगे भी बनाए रखना चाहता हूँ।" आपको बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 1 जून से इंग्लैंड में होगा, जिसमें आईसीसी एकदिवसीय विश्व रैंकिंग की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें शामिल हैं। इन टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। 'ए' ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश, जबकि 'बी' ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications