ICC CT 2017 : इमरान खान के अनुसार पाक को गौरव हासिल करने के इरादे से खेलना चाहिए

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान अपनी टीम को भारत के खिलाफ गौरव हासिल करने के लिए खेलते देखना चाहते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल पर रविवार को खेला जाना है। इमरान खान के अनुसार "मुझे लगता है कि जिस तरह हम अपना पहला मैच भारत के खिलाफ हारे, उससे हमारे पास अपना अभिमान पुनः हासिल करने का अच्छा मौका है। यह बहुत निराशाजनक था कि हम मैच को इतनी बुरी तरह से हार गए और अब हम चीजों को बदल सकते हैं।" आईसीसी विश्वकप 1992 जीतने वाली पाक टीम के कप्तान रह चुके इमरान खान ने वर्तमान कप्तान सरफराज अहमद को फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने की सलाह देते हुए भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने के लिए कहा क्योंकि यह पाक को दबाव में ला सकता है। उन्होंने कहा "भारत के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है और अगर वे बड़ा स्कोर बनाते हैं, तो यह हमारे लिए दोहरा दबाव होगा। मेरा मतलब गेंदबाजों पर दबाव के साथ रनरेट को भी बनाकर रखने से है। हमारी वास्तविक ताकत गेंदबाजी है और हम पहले टॉस जीतते हैं, तो बल्लेबाजी करनी चाहिए। हमारी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं है लेकिन गेंदबाजी है।" गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में मुकाबला हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने पाक को 124 रनों के विशाल अंतर से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट पर 319 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया। जवाब में अहमद की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम के 164 रन पर 9 विकेट गिर गए थे। इसके बाद बारिश आ गई थी और डकवर्थ-लुईस नियम से भारत को विजेता घोषित कर दिया गया। कोहली एंड कम्पनी पाकिस्तान के मुकाबले काफी मजबूत दिखने के अलावा उनके सभी खिलाड़ी फॉर्म में भी हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications