भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को अपने चौथे नंबर के बल्लेबाजी क्रम पर ध्यान देना चाहिए और इस मसले को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले-पहले सुलझा लेना चाहिए। बकौल, सौरव गांगुली, "टीम इंडिया को अपने चौथे नंबर के बल्लेबाज़ी क्रम के मसले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहिए, बांग्लादेश के खिलाफ युवराज सिंह अनफिट होने के कारण नहीं खेल सके थे, लेकिन मुझे भरोसा है कि पाकिस्तान के खिलाफ वह ज़रूर वापसी करेंगे। मैंने उन्हें नेट्स में कड़ा अभ्यास करते देखा है।" आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में युवराज सिंह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया था, जहां उन्होंने इस मौके का ज़बरदस्त फायदा उठाते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 77 गेंदों में 94 रनों की तूफानी खेली थी, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जमाया था, जिसकी बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 240 रनों से पराजित किया था। उनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (80) और शिखर धवन (60) ने भी शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलकर अच्छी फॉर्म के संकेत दिए थे। इनके अलावा उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम के 3-3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था, जिसके बाद बांग्लादेश केवल 84 के स्कोर पर ही सिमट गई थी। भारत ने अपने पहले अभ्यास मैच में भी न्यूजीलैंड को 45 रनों से हराया था, जिसमें कप्तान विराट कोहली (52*) ने शानदार नाबाद अर्धशतक जमाया था, वहीँ भारतीय गेंदबाजों ने भी अपनी सटीक लाइन लेंग्थ की बदौलत न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम ने हालांकि इस समस्या का हल ढूंढ लिया है, 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में युवराज सिंह ने चौथे क्रम पर उतरकर 53 रन की शानदार पारी खेली थी। बता दें कि आईसीसी के इस 50-50 ओवरों के टूर्नामेंट में एकदिवसीय विश्व रैंकिंग की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें शामिल हैं। इन टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। 'ए' ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश, जबकि 'बी' ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं।