ICC Champions Trophy 2017: इंग्लैंड में मिल रही सुविधाओं से भारतीय टीम नाखुश

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में इंग्लैंड दौरे पर है, वहीँ भारत को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, जिसको लेकर टीम इंडिया नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है। सूत्रों के हवाले से ताज़ा खबर है कि भारतीय टीम इंग्लैंड में मिल रही प्रशिक्षण सुविधाओं से नाखुश है। सूत्रों के अनुसार, "टीम इंडिया को ट्रेनिंग की सुविधाएं रास नहीं आ रही हैं, जिसको लेकर टीम के सभी साथी खिलाड़ी नाखुश नज़र आ रहे हैं। उमेश यादव, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को ट्रेनिंग नेट्स में गेंदबाजी रन-अप में खासी परेशानी हो रही है। वे सभी 30 यार्ड के गेंदबाजी रन-अप का इस्तमाल करते हैं, वहीँ नेट्स में ये तीनों ठीक तरीके से गेंद नहीं डाल पा रहे।" इस मामले को लेकर तीनों ही गेंदबाजों ने भारतीय टीम प्रबंधक से शिकायत की है, जिसके बाद कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली हरकत में आ गए हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का आगाज़ करना है, दोनों टीमों के बाच यह मुकाबला 4 जून को खेला जाएगा। अब ऐसे में भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर ट्रेनिंग की अच्छी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जिसको लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। इससे पहले भी सूत्रों के हवाले से खबर थी कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले से नाखुश हैं, वहीँ सूत्रों द्वारा यह भी बताया गया था कि अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। दूसरी तरफ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए बीसीसीआई द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसकी अंतिम तारीख 31 मई घोषित की गई थी। आपको बता दें कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के 'बी' ग्रुप में शामिल है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें भी मौजूद हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के खिताब को भारत ने अपने कब्ज़े में लिया था, जहां इस बार भी टीम इंडिया की कोशिश इसी कारनामे को दोहराने की होगी