ICC CT 17, दूसरा सेमीफाइनल: रोहित शर्मा के शतक से भारत की 'विराट' जीत, अब हाई-वोल्टेज मुकाबले की तैयारी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका, जिसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा (123*) के पहले शतक और विराट कोहली (93*) शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच को 9 विकेट से तथा 9.5 ओवर शेष रहते जीत लिया। अब भारत रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगा, वहीँ यह पहला मुकाबला मौका होगा, जहां ये दोनों टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में फाइनल में आपस में टकराएंगी। इससे पहले बांग्लादेश ने भारत के सामने फाइनल में प्रवेश करने के लिए 50 ओवरों में 265 रन का लक्ष्य रखा था, जिसको टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। विराट कोहली एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 8000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। जवाब में भारत के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को ठोस शरुआत दिलाई। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए मिलकर 14।4 ओवर में 87 रन जोड़े। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा ने शिखर धवन (46) को अपना शिकार बनाकर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया, वहीँ ऑपनर रोहित शर्मा ने अपना शानदार शतक पूरा किया, जहां उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। विराट कोहली ने भी दर्शनीय शॉट्स खेलकर मैदान में मौजूद फैंस का भरपूर मनोरंजन किया, वहीँ भारतीय कप्तान ने भी बेहतरीन अर्धशतक जमाया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 178* रन जोड़े, जिसकी बदौलत भारत के बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। बांग्लादेश के गेंदबाज़ विकेट के लिए तरसते नज़र आए। बांग्लादेश की तरफ से सिर्फ मशरफे मोर्तज़ा ही विकेट लेने में कामयाब हो सके। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही नाबाद वापस पवेलियन लौटे। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। उसके बाद तमीम इकबाल (70) और मुशफिकुर रहीम (61) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलकर तीसरे विकेट के लिए 123 रनों किमाहत्व्पूर्ण साझेदारी निभाई। दोनों के बीच खतरनाक होती दिख रही साझेदारी को पार्ट टाइम स्पिनर केदार जाधव ने सलामी बल्लेबाज़ तमीम इकबाल को बोल्ड करने के बाद तोड़ा। इससे पहले तमीम इकबाल ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए कुछ आक्रामक शॉट्स खेलकर मैदान में मौजूद दर्शकों का मनोरंजन किया इसके बाद शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे मुशफिकुर रहीम भी वापस पवेलियन लौट गए। उनको भी केदार जाधव ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराकर अपना दूसरा शिकार बनाया। इससे पहले बांग्लादेश की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जहां तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने सौम्य सरकार (0) को बोल्ड कर भारत को पहली सफतला दिलाई। उसके बाद उन्होंने सब्बीर रहमान (19) को भी रविन्द्र जडेजा के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। इन सभी के अलावा शकीब अल हसन (15) भी अपनी टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं कर सके, वहीँ उनको रविन्द्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों की शोभा बनाया। शाकिब के अलावा एम हुसैन (15) ने भी अपनी टीम के हित में कुछ ख़ास योगदान नहीं दिया और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का शिकार बने, महमुदुल्लाह (21) भी अपनी टीम के लिए कुछ ख़ास योगदान नहीं दे पाए और भुवनेश्वर कुमार को अपना विकेट देकर वापस पवेलियन लौटे। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा (29*) और तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद (10*) ने भी रनों का योगदान दिया और नाबाद वापस पवेलियन लौटे। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार को 2 विकेट हासिल हुए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और केदार जाधव को भी 2-2 तथा रविन्द्र जडेजा को 1 विकेट हासिल हुआ। रविचंद्रन अश्विन को कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी। गौरतलब है कि टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर का यह 300वां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है और इसी के साथ वह भारत की तरफ से इतने मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 50 ओवरों में 264/7 भारत: 40.1 ओवर में 265/1