ICC CT 2017, फाइनल: भारत बनाम पाकिस्तान, मैच प्रीव्यू

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में आज खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। दोनों ही टीमें लंदन के खूबसूरत ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खिताबी जंग के लिए एक दूसरे के आमने सामने होंगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान पहली बार फाइनल में पहुंची है, वहीँ टीम इंडिया ने चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को 2 बार अपने नाम कर चुका है। मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अब तक क़ाबिल-ए-तारीफ रहा है। दिलचस्प बात यह है कि भारत-पाक ने सीटी 2017 में अपना-अपना पहला मुकाबला आपस में खेला था, जिसके बाद यह दोनों टीमें अब आखिरी और निर्णायक मुकाबले के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। वहीँ भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 124 रन से पराजित किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीते हैं, जहां भारत ने भी लगातार दो मैचों में जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को अपने ग्रुप चरण मुकाबलों में और इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। दूसरी तरफ भारत को श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी, जिसके बाद टीम इंडिया ने सबक लेते हुए दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा पराजित किया, जिसके बाद सेमीफाइनल में बांग्लादेश को भी बुरी तरह से हराया, जिसकी बदौलत टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर सकी। दोनों टीमों के आखिरी पांच मुकाबले: भारत: जीत, जीत, हार, जीत और हार पाकिस्तान: जीत, जीत, जीत, हार और जीत मौसम: लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में मौसम का हाल खुशनुमा रहने की उम्मीद जताई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि मैदान के ऊपर बादलों का डेरा रहेगा, लेकिन बारिश आने की उम्मीद नहीं है। मैदान पर हवाएं चलती रहेंगी, जिसकी बदौलत बादल अपना रास्ता बदल सकते हैं और सूरज की रोशनी खिलने के आसार लगाए जा सकते हैं। पिच: भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच में एक ताज़ा पिच इस्तमाल की जाएगी, जिसपर शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को मदद प्राप्त होगी, लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही मैच आगे बढ़ेगा, तो यह पिच बल्लेबाजों को मदद प्राप्त करने लगेगी, वहीँ आसार लगाए जा रहे हैं कि पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 300 से अधिक स्कोर खड़ा कर सकती है, जहां दूसरी पारी में भी यह पिच बल्लेबाजों को मदद प्रारप कर सकती है। पिच स्पिनरों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है। टॉस: मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक टॉस की भूमिका बहुत अहम रही है, जहां फाइनल में भी टॉस अपना काफी महत्वपूर्ण रूप अदा करेगा। टीमें: पाकिस्तान: पकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाज़ी अब तक बहुत शानदार रही है। गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंग्थ के साथ गेंदबाज़ी की है, जिससे विपक्षी टीम दबाव में आईं हैं। पाकिस्तान की तरह से सबसे खतरनाक गेंदबाजी युवा तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने की है, जिसकी बदौलत उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 विकेट भी प्राप्त किए हैं, वहीँ भारत के खिलाफ मोहम्मद आमिर भी वापसी कार सकते हैं। दूसरी तरफ पाक की बल्लेबाजी में भी काफी सुधार आया है, जहां युवा सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मन ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। संभावित एकादश: अजहर अली, फखर जमन, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, शोएब मालिक, सरफ़राज़ अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, हसन अली और जुनैद खान भारत: भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन किया है, जहां टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी काफी संतुलित दिखाई देती है, वहीँ गेंदबाजों ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुँचने में कामयाब हो सकी है। टीम इंडिया ने अब तक अपने शानदार खेल के बलबूते फैंस का दिल जीता है। संभावित एकादश: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications