ICC Champions Trophy: भारत-पाक मैच से पहले आतंकी हमले की संभावना

रिपोर्ट्स के अनुसार यूनाइटेड किंगडम ख़ुफ़िया एजेंसियों ने चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन में होने वाले मैच से पहले आतंकी हमले की संभावना जताई है। बीसीसीआई के अधिकारीयों को इस सम्बन्ध में सूचित किया जा चुका है। यूके इंटेलिजेंस ने बीसीसीआई को इससे चिंतित नहीं होने के लिए कहा है। बोर्ड के एक नजदीक सूत्र के अनुसार "बीसीसीआई और पीसीबी के कई अधिकारियों को पिछली रात यह बताया गया है कि एजबेस्टन में आतंकी हमले होने की संभावना है। इसमें चिंतित होने की जरुरत नहीं है लेकिन इंटेलिजेंस इकाई कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती क्योंकि पिछले महीने मैनचेस्टर में आक्रमण हुआ है। दोनों टीमों के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में मीडिया को कुछ भी नहीं बताने के बारे में कहा गया है क्योंकि इससे स्थिति खराब भी हो सकती है। वे किसी भी प्रकार की रिस्क नहीं लेना चाहते।" ग्रुप चरण में दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मुकाबला होना है। इस मैच को लेकर भी काफी सोच-विचार चल रहा था ऐसे में इसे एक नई मुसीबत कही जा सकती है। जब से मैनचेस्टर में आतंकी हमला हुआ है तभी से सुरक्षा एजेंसियां हर चीज की गहन जांच कर रही है तथा तमाम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर गड़ाए हुए है।किसी भी आतंकी हमले की संभावना को पहले से ही भांपते हुए यूनाइटेड किंगडम इंटेलिजेंस ने दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड को सूचित कर अपनी तैयारियों की जानकारी भी प्रदान की है। इंग्लैंड में 1 से 18 जून के बीच चलने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के मैच तीन शहरों में खेले जाने हैं। इनमें लन्दन, कार्डिफ और बर्मिंघम शामिल है। पूर्व पाक खिलाड़ी आसिफ इकबाल के अनुसार यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि उससे भी बढ़कर है। उन्होंने यह भी कहा कि आशा करते हैं कि मैच के बाद दोनों देशों के प्रदर्शन पर बात होगी। दोनों देशों के दर्शक मैच को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now