भारतीय टीम ने आज पाकिस्तान को ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में डकवर्थ-लुईस नियम की सहायता से 124 रनों से हराकर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। इस शाही जीत में टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी का अच्छा योगदान रहा, लेकिन सबसे बड़ा हाथ सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (91), विराट कोहली (81*) और युवराज सिंह (53) का रहा, जिन्होंने शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी अपनी खतरनाक गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए पाक बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया, जिसकी बदौलत पाकिस्तान टीम 33.4 ओवरों में 164 रन बनाकर सिमट गई। भारत की इस धमाकेदार जीत के बाद क्रिकेट जगत की क्या प्रतिक्रियाएं रहीं, आइये नज़र डालते हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हमारे गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने क़ाबिल ए तारीफ क्रिकेट खेला। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की मिसाल पेश की। युवराज सिंह ने भी गेंद पर अच्छा प्रहार किया। हार्दिक पांड्या ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की। हमने पाकिस्तान के खिलाफ 4 तेज़ गेंदबाज़ खिलाने का मन बनाया, क्योंकि पाक बल्लेबाज़ स्पिन को अच्छा खेलते हैं। हमें इसका जबरदस्त फायदा मिला।" पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने कहा, "भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की, जिससे हमारे गेंदबाजों पर दबाव बना रहा। टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रोक पाना बेहद मुश्किल था।" मैन ऑफ़ द मैच, युवराज सिंह ने कहा, "मेरे हिसाब से हमने बहतर क्रिकेट खेला। सलामी बल्लेबाजों ने टीम को संभली हुई शुरुआत दिलाई। मैंने भी अच्छी बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत हम विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो सके।"