पाकिस्तानी गेंदबाज जुनैद खान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को रोकने की क्षमता में विश्वास जताया है। उन्होंने आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी में होने वाले भारत-पाक मुकाबले को लेकर यह बातें कही है। उन्होंने यह भी कहा कि कोहली का पिछला रिकॉर्ड उनके खिलाफ अच्छा नहीं रहा है। जुनैद खान ने अब तक कोहली को तीन बार आउट किया है। इस दौरान कोहली ने उनकी 22 गेंदों का सामना किया और महज 2 रन बनाए हैं।
जुनैद खान के शब्दों में कहें तो उन्होंने कहा "चार मैचों में मैंने उन्हें तीन बार आउट किया है। वे एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन मेरे सामने फ्लॉप रहे हैं।" भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 4 जून को होना है। इससे पहले जुनैद का यह बयान कोहली की एकाग्रता भंग करने के लिए भी हो सकता है।
27 वर्षीय पाक गेंदबाज ने आगे यह भी कहा कि भारतीय कप्तान पर वे मानसिक तौर पर हावी रहते हैं इसलिए कोहली मैदान पर उनके सामने दबाव महसूस करेंगे। जुनैद खान के अनुसार "मैं जब उनका सामना करूंगा, तो वही कोहली मानूंगा। मैं गलत हो सकता हूं लेकिन वे भी यह सोचेंगे कि मैंने उनका विकेट पहले भी लिया है। इसे लेकर वे कुछ रक्षात्मक हो सकते हैं और विकेट गंवा सकते हैं।
गौरतलब है कि आठ देशों के बीच खेला जाने वाला आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट इंग्लैंड में हो रहा है और भारतीय टीम को ग्रुप 'B' में पाकिस्तान, श्रीलंका के अलावा दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में पाक के खिलाफ मैच से ही अभियान शुरू होना है। इससे पहले उन्हें 28 मई को न्यूजीलैंड और 30 मई को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलने हैं।
इससे पहले 2013 में यह टूर्नामेंट इंग्लैंड में ही आयोजित हुआ था, तब भारत ने ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया था। टीम इंडिया इस बार अपना खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम के अलावा भी अन्य टीमें काफी मजबूत नजर आ रही है।
Edited by Staff Editor