चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का आगाज पाकिस्तान ने पराजय के साथ किया, वहीँ अंजाम जीत के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 180 रनों से करारी शिकस्त देकर विश्व भर को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर करने वाली इस टीम को बधाई देने वालों का तांता लग गया। ट्विटर पर सबसे अधिक पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। ऐसी ही कुछ मुख्य प्रतिक्रियाओं से हम आपको रूबरू कराएंगे। विराट कोहली पाकिस्तान को बधाई. जिस तरह से उन्होंने चीजों को बदला है वह शानदार था। वे अपने दिन किसी को भी उदास कर सकते हैं। मेरे चेहरे पर मुस्कान है क्योंकि लड़कों पर मुझे गर्व है और श्रेय पाकिस्तान को। वे मजबूत भावनाओं और इरादों के साथ आए थे। गेंद से हम कुछ और विकेट निकाल सकते थे लेकिन कई बार विपक्षी टीम अच्छा करती है। सरफराज अहमद भारत के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद मैंने लड़कों को कहा था कि टूर्नामेंट यहीं खत्म नहीं हुआ है। टीम प्रबन्धन को धन्यवाद और हम आज यहां हैं। फखर जमान ने चैम्पियन बल्लेबाज की तरह खेल दिखाया। हम यहां आए और कुछ भी खोने को नहीं है मानकर खेले और अब हम चैम्पियन हैं। शोएब मलिक भावनाओं को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान की सड़कें जाम होगी और रमजान का महीना होने के बावजूद वे जश्न मना रहे होंगे। मैं मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं।इस तरह की चीजों ने हमें संगठित कर दिया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने जिस तरह खेला है, मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा। हसन अली पिछले वर्ष मैं टीम का हिस्सा नहीं था लेकिन मैंने मेहनत की और आत्मविश्वास बनाए रखा। मैंने शुरुआत से ही सीखा है कि फिटनेस अहम है। मेरे लिए यह टूर्नामेंट अच्छा था. आशा करता हूं कि मैं इसे जारी रखूंगा। अंतिम विकेट लेना बहुत विशेष पल था जिसे मैं बयां नहीं कर सकता। मिकी आर्थर यह उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा। भारत के साथ हुए मैच के बाद हम ने शानदार वापसी की और हमने जाना कि हम बेहतर हैं। पूरा ग्रुप साथ आया और यह एक अच्छी चीज थी। हम और अधिक निरन्तरता चाहते हैं, यह एक असाधारण उपलब्धि है। Congratulations Pakistan on a really comprehensive victory today. Well played, deserved winners and a great result for Pakistan cricket. — Virender Sehwag (@virendersehwag) June 18, 2017 Superb performance @hardikpandya7 & good team effort #TeamIndia. Congratulations @TheRealPCB#INDvPAK#iccchampionstrophy2017final — Suresh Raina (@ImRaina) June 18, 2017 Egg on my face Pakistan ... but delighted to have been proved wrong ... Fantastic Cricketing country and your team have been outstanding .. — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 18, 2017 The emotions shown by @TheRealPCB shows what it meant to beat @BCCI for the first time in an @ICC event. That passion pulled them through — Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) June 18, 2017 This performance will be remembered long by both Indian and Pakistani fans :) Pakistan 've made this #CT17 truly memorable — Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) June 18, 2017 Well played @TheRealPCB??great team effort and played like no tomorrow. well deserved. India had a great tournament but faulted today. — Mahela Jayawardena (@MahelaJay) June 18, 2017 I was hoping a team in green and gold would win. Seems there was a mix up in countries though ? Well done Pakistan, congrats Mickey — Dale Steyn (@DaleSteyn62) June 18, 2017 Incredible turnaround by Pakistan, from being tormented in the 1st game to be the tormentors.What a great leveller life is,Congratulations — Kartik Murali (@kartikmurali) June 18, 2017