Twitter Reactions : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

(रोहित शर्मा सेमीफाइनल के लिए बांग्लादेश का इंतजार कर रहे हैं)

(बांग्लादेश खेमे के रिएक्शन जब उन्हें कहा गया कि सेमीफाइनल में भारत का सामना करना है)

(रोहित शर्मा की बायोपिक होना चाहिए 'द एक्सीडेंटल टैलेंट')

(आईसीसी वन-डे/टी20 अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल्स में एशिया की तीन टीमें दूसरी बार प्रवेश करेंगी, इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में एशिया की तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थी-भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान)

(दो मिनट का मौन उन पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फैंस के लिए, जो सोच रहे थे कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी)

(दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी गलती रही भारत के सामने हरी जर्सी पहनकर खेलना)

(बाइक भी फ़ैल हो जाती है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका कभी चोक करने से नहीं चूकते)

(यह मैच ख़त्म तब तक ख़त्म नहीं होगा क्योंकि दोनों टीमों को विकेट के बीच दौड़ लगाना है) (ये देखना अच्छा लगा कि विराट ने अंपायर से पहले धोनी से अपील की और उनकी सहमति के बाद DRS लिया) (विश्व के सभी दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र बाहुबली के सामने ढोक लगाते हैं) (दक्षिण अफ्रीकी टीम को फ्लाइट पकड़ने की जल्दबाजी है, वो सोमवार को काम के लिए लेट नहीं होना चाहती) (भारत के लिए पिछले दो मुकाबलों में गेंदबाजों द्वारा विकेट से ज्यादा रनआउट का मामला देखने को मिला) (भारत मैच जीत रहा है और दिल भी)
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now