आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गुरूवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 7 विकेटों से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चखा, वहीँ इस जीत के बाद श्रीलंका ने माजूदा टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण दो अंक प्राप्त किए हैं। इस जीत के बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा, "मैंने फॉर्म में वापसी करने के लिए नेट्स में जमकर अभ्यास किया, जिसका नतीजा आज मुझे भारत के खिलाफ देखने मिला। टीम के साथी खिलाड़ियों ने शानदार क्रिकेट खेला, खासकर कुसल मेंडिस एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। कुसल परेरा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। इस जीत के बाद हम बेहद खुश हैं।" भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, "मेरे हिसाब से हमने सभ्यता के साथ गेंदबाजी की, लेकिन जब भाग्य आपके साथ नहीं होता, तब आप कुछ नहीं कर सकते।" मैन-ऑफ़-द-मैच कुसल मेंडिस के अनुसार, "भारत के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। मेरे हिसाब से यह विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल था। भारत के खिलाफ यह मेरा पहला मुकाबला था। इसके लिए मैं बहुत खुश हूं।"