आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में रविवार का दिन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ख़ास होगा, जहां लंदन के खूबसूरत ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर भारत-पाकिस्तान खिताबी जंग के लिए एक दूसरे के आमने सामने होंगे। यह पहला मौका होगा, जब आईसीसी के 50-50 ओवर के इस टूर्नामेंट में यह दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी। इसका कारण पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहली बार पहुंचना है, वहीँ दोनों देशों के क्रिकेट फैंस भी इस मैच का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं। 18 जून को खेले जाने वाले फाइनल से पहले वैज्ञानिक ज्योतिषी भविष्यवाणी की गई है, जिसमें बताया गया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के खिताब को भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को पराजित कर अपने कब्ज़े में कर लेगी, जिसके बाद आईसीसी के टूर्नामेंट का यह खिताब विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का पहला खिताब होगा। भारत-पाक के फाइनल मुकाबले को लेकर दोनों ही देशों के लोगों में तगड़ा घमासान चल रहा है, जहां पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम के खिताब जीतने का दावा कर रहे हैं, वही भारतीय समर्थक भी अपनी टीम का जमकर समर्थन कर रहे हैं। इनके अलावा दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच भी जमकर तकरार चल रही है। भारत और पाकिस्तान की टीमों ने भी आगामी मुकाबले के लिए अपनी-अपनी कमर कसली है। दोनों टीमों की कोशिश फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर खिताब को अपने कब्ज़े में करने की होगी। याद हो कि मौजूदा टूर्नामेंट के ग्रुप चरण मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से पराजित किया था। टीम इंडिया ने पाक को 124 रनों से हार का स्वाद चखाया था, जिसके बाद भारत ने श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना किया था, लेकिन अपने आखिरी ग्रुप मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को पराजित किया था। इसके बाद सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ अपना पहला मुकाबला हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को पराजित किया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 18 जून को यानी रविवार को लंदन के खूबसूरत ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।