टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मिली शर्मनाक हार का कारण बताया है। बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गुरूवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से पराजित किया था, वहीँ श्रीलंका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था, जिस्सकी बदौलत उन्होंने भारतीय टीम को आसानी से हरा दिया। युवराज सिंह को नजरंदाज़ करते हुए केदार जाधव पर कप्तान विराट कोहली ने भरोसा जताया, जिस कारण विराट कोहली की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े हुए। विराट कोहली ने एक प्रेसवार्ता में बताया, "अगर विपक्षी टीम के 4 या 5 बल्लेबाज आउट होते है, तब आप वपक्षी टीम को दबाव में लाने के लिए युवराज को आक्रमण पर लगा सकते हैं, मेरे हिसाब से युवी के लिए यह समय ठीक नहीं था क्योंकि रविन्द्र जडेजा ने भी लगातार रन लुटाये। विपक्षी बल्लेबाजी पर कंट्रोल कर पाना काफी मुश्किल हो रहा था क्योंकि मैदान छोटा था. अगर जड़ेजा को गेंदबाजी करते वक्त परेशानी हो रही थी, तब यकीनन युवी को भी हो सकती थी। जाधव को गेंदबाजी देने का फैसला मैंने धोनी के साथ मिलकर लिया था। हम दोनों को लगा कि केदार जाधव इस समय अच्छा कर सकता हैं क्योंकि इंग्लैंड की परिस्थितयों में अगर आप स्पिन गेंदबाज से तेज गेंद का प्रयास करेंगे तो उनको वहां मदद मिलती है।" श्रीलंकाई बल्लबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई लगाई। तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की तरफ से कोई भी गेंदबाज़ श्रीलंका का विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सका। नतीजा श्रीलंका ने भारत के दिए रिकॉर्ड 322 रनों के लक्ष्य को केवल 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के कारण भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा, जो इस मुकाबले को जीतेगा वह सेमीफाइनल में पहुँच जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला रविवार 11 जून को खेला जाएगा।