ICC Champions Trophy 2017: भारत की संभावित एकादश

Rahul
Rohit-dhawan-1-1454065425

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का आगाज़ हो चुका है। सभी टीमों ने टूर्नामेंट से पहले की तैयारियों को पूरा कर लिया है। अब सभी का प्रदर्शन मैदान के अंदर देखा जाना है। गतविजेता भारतीय टीम पर भी सभी की नजरें बनी हुई है और भारतीय टीम की नजरें लगातार दूसरा ख़िताब जीतने पर है। वार्म-अप मैचों में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश को एक तरफ़ा हरा दिया था वार्म-अप मैचों में हर एक ख़िलाड़ी और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट की चिंताएं प्लेयिंग इलेवन को लेकर बढ़ गई है। 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम में सभी ख़िलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है। हर बार की तरह भारत का पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबला माना जा रहा है। सभी के ज़ेहन में आखिरी ग्यारह खिलाड़ियों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा के नजरिये से हम आपकों पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली भारतीय टीम से अवगत कराते हैं: सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भारतीय टीम में लम्बे समय के बाद वापसी कर रहे, रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी के रूप में सबसे पहला विकल्प होंगे। रोहित ने भारत के लिए पिछले कई सालों से सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई है। रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी के रूप में मुंबई को तीसरी बार चैंपियन बनाया था, उनकी बल्लेबाजी भी आईपीएल में औसत ही रही थी। चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे वार्म-अप मैच में रोहित शर्मा सस्ते में 1 रन बना कर आउट हो गए थे, लेकिन वह भारत के लिए मैच विजेता ख़िलाड़ी रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वह सलामी बल्लेबाजी के रूप में नजर आ सकते हैं। शिखर धवन केएल राहुल के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम में शामिल किये गए शिखर धवन की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनको रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। धवन ने आईपीएल 2017 में उम्दा बल्लेबाजी की और उन्होंने 15 मैचों में 400 से अधिक रन बनाये थे। वार्म-अप मैचों में भी धवन ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के लिए शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और भारत को विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत के लिए पिछले 4 साल से सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा संभाले हुआ है। मिडिल ऑर्डर dhoni-kohli-afp_806x605_81483676977 विराट कोहली भारतीय टीम के लिए कप्तानी के रूप में विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी इवेंट में अपना पहला मैच खेलेंगे। कोहली भारत के लिए नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आएँगे। वनडे फॉर्मेट में फ़िलहाल वह शानदार फॉर्म में है। युवराज सिंह भारतीय टीम में बेहतरीन वापसी करने वाले दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह टीम के लिए नम्बर 4 पर खेलते नजर आ सकते हैं। युवराज ने आईपीएल में भी उम्दा प्रदर्शन किया था, लेकिन बुखार होने के कारण वह भारत के लिए अभ्यास मैच में खेलते नजर नहीं आये। युवराज का टीम में होना बल्लेबाजी लाइन-अप में मजबूती प्रदान करने के बराबर होता है। अगर वह फिट और सेहत से अच्छे रहते हैं, तो पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में खेलते दिखेंगे। महेंद्र सिंह धोनी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की जिम्मेदारी टीम के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी को मजबूती देने की होगी। वह कई वर्षों से भारत के लिए मिडिल ऑर्डर के खास बल्लेबाज माने गए हैं। मैच को फिनिश करने की काबिलियत भी धोनी के पास है। बल्लेबाजी के साथ उनका किरदार विकेटकीपर के तौर पर भी टीम में सबसे अनुभवी ख़िलाड़ी के रूप में बढ़ जाता है। भारतीय टीम ने पिछली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी धोनी के नेतृत्व में ही जीती थी और इस बार भी वह अपने कप्तानी के अनुभव को विराट कोहली के साथ मैदान में साझा करते हुए नजर आएँगे। केदार जाधव साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए केदार जाधव 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज' रहे थे, उन्होंने भारत के लिए अहम मौकों पर तेज व ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं। धोनी के साथ उनका भी किरदार पारी को अच्छे और तेज तरीके से फिनिश करने का होता है, जिसको केदार ने बखूबी निभाया है। बल्लेबाजी के साथ वह टीम के लिए पार्ट-टाइम स्पिनर की भूमिका भी निभा सकते हैं। स्पिन गेंदबाज 50184600 रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड में अगर स्पिनर कारगर साबित होते हैं, तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2017 को आसानी के साथ अपने नाम कर सकता है। रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा दोनों भारतीय टीम के लिए स्पिन विभाग का जिम्मा संभालेंगे। दोनों ने घरेलू टेस्ट सीजन में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अब दोनों को वनडे मैचों में भी उसी प्रकार के खेल की उम्मीद होगी। जडेजा और अश्विन दोनों ही गेंदबाजी के साथ साथ टीम के लिए निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दोनों स्पिन विभाग का जिम्मा सँभालते नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाज shami-bhuvi-1403786549 भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2017 में पर्पल कैप के विजेता रहे, भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयिंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं। भुवी ने अभ्यास मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। कप्तान के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि वह भुवी को नई और पुरानी गेंद से कभी भी गेंदबाजी करवा सकते हैं। नई गेंद से दोनों तरफ स्विंग कराना और पुरानी गेंद से आखिरी के ओवरों में सधी हुई गेंदबाजी करना, भुवी को दोनों विभाग में महारथ हासिल है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह प्लेयिंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं। जसप्रीत बुमराह पिछले साल से भारत के लिए उम्दा गेंदबाजी कर रहे, युवा जसप्रीत बुमराह को उनकी काबिलियत पर आखिरी ग्यारह में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन देखने योग्य था। आखिरी ओवरों में जसप्रीत बुमराह ने सटीक लाइन लेंथ और यॉर्कर में महारथ हासिल कर ली है। भुवी के साथ उनका किरदार आखिरी के ओवरों में ज्यादा बढ़ जायेगा। इंग्लैंड में पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह अपना पहला मैच खेलते नजर आएँगे। मोहम्मद शमी भारतीय टीम में सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी लम्बे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वह भारत के लिए फ्रंटलाइन गेंदबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं। आईपीएल में शमी ने औसत प्रदर्शन किया था लेकिन वह भारतीय गेंदबाजी में अनुभव के तौर पर अपना किरदार निभाते नजर आएँगे। उमेश यादव के स्थान पर टीम में शामिल किये जाने पर उनका कद ज्यादा बढ़ जाता है।