भारत का पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगा, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की गत-विजेता है
Advertisement
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का आगाज़ हो चुका है। सभी टीमों ने टूर्नामेंट से पहले की तैयारियों को पूरा कर लिया है। अब सभी का प्रदर्शन मैदान के अंदर देखा जाना है। गतविजेता भारतीय टीम पर भी सभी की नजरें बनी हुई है और भारतीय टीम की नजरें लगातार दूसरा ख़िताब जीतने पर है। वार्म-अप मैचों में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश को एक तरफ़ा हरा दिया था
वार्म-अप मैचों में हर एक ख़िलाड़ी और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट की चिंताएं प्लेयिंग इलेवन को लेकर बढ़ गई है। 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम में सभी ख़िलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है। हर बार की तरह भारत का पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबला माना जा रहा है। सभी के ज़ेहन में आखिरी ग्यारह खिलाड़ियों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
स्पोर्ट्सकीड़ा के नजरिये से हम आपकों पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली भारतीय टीम से अवगत कराते हैं:
सलामी बल्लेबाजरोहित शर्मा
भारतीय टीम में लम्बे समय के बाद वापसी कर रहे, रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी के रूप में सबसे पहला विकल्प होंगे। रोहित ने भारत के लिए पिछले कई सालों से सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई है। रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी के रूप में मुंबई को तीसरी बार चैंपियन बनाया था, उनकी बल्लेबाजी भी आईपीएल में औसत ही रही थी। चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे वार्म-अप मैच में रोहित शर्मा सस्ते में 1 रन बना कर आउट हो गए थे, लेकिन वह भारत के लिए मैच विजेता ख़िलाड़ी रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वह सलामी बल्लेबाजी के रूप में नजर आ सकते हैं।
शिखर धवन
केएल राहुल के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम में शामिल किये गए शिखर धवन की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनको रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। धवन ने आईपीएल 2017 में उम्दा बल्लेबाजी की और उन्होंने 15 मैचों में 400 से अधिक रन बनाये थे। वार्म-अप मैचों में भी धवन ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के लिए शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और भारत को विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था।
इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत के लिए पिछले 4 साल से सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा संभाले हुआ है।