चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नॉकआउट मैच में उतरेगी। लन्दन के ओवल में यह मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान को हराने के बाद श्रीलंका ने आश्चर्यजनक अंदाज में खेलते हुए टीम इंडिया को 7 विकेट से पटखनी देकर नॉकआउट मुकाबला खेलने पर मजबूर कर दिया। भरता और दक्षिण अफ्रीका में से जो भी इस मुकाबले में पराजित होगा, उसे अपने बैग पैक करके स्वदेश रवानगी करनी पड़ेगी। श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी देखकर यही लगता है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम के अंतिम ग्यारह में कोई परिवर्तन कर सकते हैं। मैच की अहमियत को देखते हुए कोहली किसी बड़े नाम को मैच से बाहर कर सकते हैं। ओपनिंग स्लॉट में भारत के लिए कोई चिंता की बात नहीं लग रही। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार शतकीय साझेदारियां कर टीम को अच्छी शुरुआत देने में सफलता प्राप्त की है। रोहित शर्मा ने 2 अर्धशतक जमाए हैं, वहीँ शिखर धवन ने एक शतक और एक अर्धशतक बनाया है। धवन ठीक उसी प्रकार खेल रहे हैं, जिस तरह उन्होंने 2013 में इंग्लैंड में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना कौशल दिखाया था। तीसरे स्थान पर कप्तान विराट कोहली फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वे शून्य पर आउट हो गए थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के अलावा अभ्यास मैचों में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उनके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 32 गेंदों पर शानदार 51 रन बनाने वाले युवराज सिंह भी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी पिछले मैच में रन बनाए हैं। टीम इंडिया को जरुरत पड़ने पर हार्दिक पांड्या और केदार जाधव ने भी रन बनाए हैं। देखा जाए, तो भारतीय टीम की बल्लेबाजी में लेकर कोई कमी नजर नहीं आ रही। रविन्द्र जडेजा एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं और उनकी फील्डिंग भी काफी शानदार रही है। कोहली अगर टीम में परिवर्तन करेंगे तो वह गेंदबाजी विभाग में हो सकता है। केदार जाधव की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में लिया जा सकता है। अश्विन ने अभ्यास मैचों में भी अच्छा खेल दिखाया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण भी एक ऑफ़ स्पिनर का टीम में होना जरुरी हो जाता है। तेज गेंदबाजी में उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार को ही अंतिम ग्यारह में रखने पर मोहम्मद शमी को एक बार फिर बाहर बैठना होगा। हालांकि यह एक अनुमान है, अंतिम फैसला मैच में टॉस के वक्त ही पता चलेगा। सम्भावित एकादश रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह।