भारतीय टीम के लिए कप्तानी के रूप में विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी इवेंट में अपना पहला मैच खेलेंगे। कोहली भारत के लिए नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आएँगे। वनडे फॉर्मेट में फ़िलहाल वह शानदार फॉर्म में है। युवराज सिंह भारतीय टीम में बेहतरीन वापसी करने वाले दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह टीम के लिए नम्बर 4 पर खेलते नजर आ सकते हैं। युवराज ने आईपीएल में भी उम्दा प्रदर्शन किया था, लेकिन बुखार होने के कारण वह भारत के लिए अभ्यास मैच में खेलते नजर नहीं आये। युवराज का टीम में होना बल्लेबाजी लाइन-अप में मजबूती प्रदान करने के बराबर होता है। अगर वह फिट और सेहत से अच्छे रहते हैं, तो पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में खेलते दिखेंगे। महेंद्र सिंह धोनी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की जिम्मेदारी टीम के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी को मजबूती देने की होगी। वह कई वर्षों से भारत के लिए मिडिल ऑर्डर के खास बल्लेबाज माने गए हैं। मैच को फिनिश करने की काबिलियत भी धोनी के पास है। बल्लेबाजी के साथ उनका किरदार विकेटकीपर के तौर पर भी टीम में सबसे अनुभवी ख़िलाड़ी के रूप में बढ़ जाता है। भारतीय टीम ने पिछली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी धोनी के नेतृत्व में ही जीती थी और इस बार भी वह अपने कप्तानी के अनुभव को विराट कोहली के साथ मैदान में साझा करते हुए नजर आएँगे। केदार जाधव साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए केदार जाधव 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज' रहे थे, उन्होंने भारत के लिए अहम मौकों पर तेज व ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं। धोनी के साथ उनका भी किरदार पारी को अच्छे और तेज तरीके से फिनिश करने का होता है, जिसको केदार ने बखूबी निभाया है। बल्लेबाजी के साथ वह टीम के लिए पार्ट-टाइम स्पिनर की भूमिका भी निभा सकते हैं।