भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड में अगर स्पिनर कारगर साबित होते हैं, तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2017 को आसानी के साथ अपने नाम कर सकता है। रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा दोनों भारतीय टीम के लिए स्पिन विभाग का जिम्मा संभालेंगे। दोनों ने घरेलू टेस्ट सीजन में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अब दोनों को वनडे मैचों में भी उसी प्रकार के खेल की उम्मीद होगी। जडेजा और अश्विन दोनों ही गेंदबाजी के साथ साथ टीम के लिए निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दोनों स्पिन विभाग का जिम्मा सँभालते नजर आ सकते हैं।
Edited by Staff Editor