आईपीएल 2017 में पर्पल कैप के विजेता रहे, भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयिंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं। भुवी ने अभ्यास मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। कप्तान के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि वह भुवी को नई और पुरानी गेंद से कभी भी गेंदबाजी करवा सकते हैं। नई गेंद से दोनों तरफ स्विंग कराना और पुरानी गेंद से आखिरी के ओवरों में सधी हुई गेंदबाजी करना, भुवी को दोनों विभाग में महारथ हासिल है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह प्लेयिंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं। जसप्रीत बुमराह पिछले साल से भारत के लिए उम्दा गेंदबाजी कर रहे, युवा जसप्रीत बुमराह को उनकी काबिलियत पर आखिरी ग्यारह में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन देखने योग्य था। आखिरी ओवरों में जसप्रीत बुमराह ने सटीक लाइन लेंथ और यॉर्कर में महारथ हासिल कर ली है। भुवी के साथ उनका किरदार आखिरी के ओवरों में ज्यादा बढ़ जायेगा। इंग्लैंड में पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह अपना पहला मैच खेलते नजर आएँगे। मोहम्मद शमी भारतीय टीम में सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी लम्बे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वह भारत के लिए फ्रंटलाइन गेंदबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं। आईपीएल में शमी ने औसत प्रदर्शन किया था लेकिन वह भारतीय गेंदबाजी में अनुभव के तौर पर अपना किरदार निभाते नजर आएँगे। उमेश यादव के स्थान पर टीम में शामिल किये जाने पर उनका कद ज्यादा बढ़ जाता है।