भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने भी हाल ही में भुवनेश्वर कुमार के बाद इंग्लैंड की पिचों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में स्विंग नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से गेंदबाजी करने में खासी दिक्कत हो रही है। इसके अलावा उन्होंने माना कि यहां की पिचें वर्तमान में बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार हैं। बकौल, जसप्रीत बुमराह, "मैं पहली बार इंग्लैंड आया हूं। यहाँ की पिचें काफी अलग हैं। यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है। यहां की पिचें बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद हैं। ऐसी परिस्थितियों में गेंदबाजी करना आपको बहुत विश्वास देता है। इंग्लैंड में गेंद अच्छी तरह स्विंग होती है, लेकिन इस बार पिच से तेज़ गेंदबाजों को स्विंग बिलकुल भी प्राप्त नहीं हो रही है।" इसके बाद दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, "हम अभी सेमी-फाइनल मुकाबले के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम बर्मीघम में जाकर पहले अभ्यास करना चाहते हैं। उसके बाद आगामी मुकाबले पर विचार करेंगे।" उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आप किसी भी टीम को हलके में नहीं आंक सकते। हम अपनी रणनीति को लेकर भी विचार करेंगे। मुझे भरोसा है कि हम बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह से पहले भुवनेश्वर कुमार भी इंग्लैंड की पिचों को लेकर बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था , "इस बार इंग्लैंड में गेंद स्विंग क्यों नहीं हो रही?,"इस बात को समझ पाना काफी कठिन है। मेरे अनुसार इंग्लैंड में 2013 में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गेंद भली-भाँती स्विंग हो रही थी, लेकिन इस बार यह किसी भी तेज़ गेंदबाज़ के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वाकई में यह गेंदबाजों के लिए हैरानी वाली बात है।" उन्होंने कहा, "जब आपको स्विंग प्राप्त नहीं हो पाती, तब आपको दिशा में परिवर्तन करना होता है। आपको अधिकतर गेंदें फुल-लेंग्थ पर डालनी होती हैं, जिससे बल्लेबाज़ खुलकर शॉट्स खेलने में कामयाब नहीं हो सके।" टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमी-फाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जहां भारत को 15 जून को बांग्लादेश के खिलाफ बर्मीघम के क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला खेलने के लिए उतरना है।