इंग्लैंड में 1 जून से आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार की रात इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो गई, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि भारतीय टीम में दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम के साथ नहीं जा सके, जिनमें रोहित शर्मा और केदार जाधव शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग दिक्कतें हैं। जहां रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से अपने भाई की शादी में जाने का अनुरोध किया था, वहीँ केदार जाधव का वीज़ा उस समय उपलब्ध नहीं था, जब भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने वाले थे। बता दें कि केदार जाधव अब शुक्रवार को इंग्लैंड का दौरा करेंगे। एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक "रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से आज से काफी समय पहले अपने भाई की शादी में जाने का अनुरोध किया था, जिसके बाद अब बीसीसीआई ने रोहित को इसकी मंज़ूरी दी है।" सूत्र ने केदार जाधव के बारे में बताया "उनका वीज़ा उस समय उपलब्ध नहीं था, जिस वक़्त टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली थी, लेकिन अब उनका वीज़ा उपलब्ध है और केदार जाधव शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो जाएंगे।" इसके बाद सूत्र से बताया "हमने उनके वीज़ा का बुधवार शाम तक इंतज़ार किया, लेकिन वह तब तक तैयार नहीं हो सका था, दोनों ही खिलाड़ी 28 मई को खेले जाने वाले पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया के लिए उपलब्ध होंगे।" आपको बता दें कि 1 जून से आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को रवाना हो चुकी है। आईसीसी के इस 50-50 ओवर के टूर्नामेंट में एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विश्व रैंकिंग की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें शामिल हैं, जिनको दो ग्रुपों में बांटा गया है, वहीँ भारत इस टूर्नामेंट के 'बी' ग्रुप में शामिल है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका भी इस ग्रुप का हिस्सा हैं। भारत अपना पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।