पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच अनिल कुंबले के बीच मतभेद की ख़बरों में शनिवार को एक नया मोड़ आया। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस वार्ता में कोहली ने सभी बातों को अफवाह बताते हुए कहा कि उनके और कुंबले के बीच सब ठीक है, कहीं कोई विवाद नहीं है। बकौल कोहली "जो भी है, मेरे और कुंबले के बीच कोई मामला नहीं है। काफी अटकलबाजी चल रही है और कई चीजें लिखी गई है लेकिन चेंज रूम का हिस्सा बने बगैर ऐसा कहा गया है। यह अजनबी जैसा है। भारत में लोगों में धैर्य की कमी है और अटकलें काफी लगाते हैं। बहुत अधिक अधैर्यवान लोग हैं।" आगे उन्होंने कहा "प्रक्रिया का हिस्सा बने बिना और चीजों का अनुभव किये बिना जजमेंट दिए जाने लगते हैं और काफी दूर बैठे रहकर भी चिंतन किया जाता है। अगर मैं ऐसा करता हूं, तो बाद में सोचता हूं कि मैं गलत हूं। मैं कहूंगा कि मैं गलत था। लोग चाहे जो लिखते हैं, किसी ने अगर गलत लिखा भी है, तो उनमें यह स्वीकार करने का साहस नहीं है कि हां यह गलत लिखा गया है।" गौरतलब है कि ऐसी ख़बरें काफी दिनों से आ रही थी कि कोच और कप्तान के बीच मतभेद चल रहे हैं, जिसके चलते बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन मांगे हैं। एक दिन पहले बीसीसीआई के पूर्व सचिव अजय शिर्के ने भी यह कहा था कि कुंबले को कोच के रूप में कोहली शुरू से ही पसंद नहीं करते थे। अनिल कुंबले का भारतीय टीम के कोच के रूप में एक वर्षीय कार्यकाल जून में चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो रहा है। नए कोच की तलाश में बीसीसीआई ने आवेदन मांगे थे, जिसकी अंतिम तिथि गुजरने के बाद वीरेंदर सहवाग और टॉम मूडी के साथ अनिल कुंबले द्वारा भी आवेदन कने की बात सामने आई थी।