ICC CT 2017 : एबी डीविलियर्स के अनुसार विराट कोहली शांत रहकर दबाव झेलते हैं

दक्षिण अफ्रीका के वन-डे कप्तान एबी डीविलियर्स ने बीबीसी स्पोर्ट के कॉलम में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले विराट कोहली के क्रिकेट में विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। अपने भारतीय समकक्ष के बारे में एबी ने अपना नजरिया स्पष्ट किया। उन्होंने कुछ वर्षों से कोहली के कप्तानी कौशल में आए बदलाव की भी तारीफ की। बकौल एबी "वे क्रीज पर एक सर्जन की तरह खेलते हैं, कड़ी मेहनत और फोकस इरादों के साथ गेंद को गैप में खेलकर दबाव को शांत रहकर झेलते हैं। वे हमेशा सही समय का इंतजार करते हैं और मैच को गर्दन से पकड़ लेते हैं।" कोहली की बल्लेबाजी पर उन्होंने कहा "उनके रनों की आवाज बहस के लिए जगह नहीं छोड़ती। विराट ने 183 वन-डे मैचों में 8008 रन बनाए हैं, जिनमें उनका 54.47 का औसत है और इस सप्ताह उन्होंने आईसीसी वन-डे रैंकिंग में पहला पायदान हासिल कर लिया है।" इसके अलावा एबी डीविलियर्स ने पाकिस्तान के लिए भी एक सलाह देते हुए कहा कि भारत की लम्बी बल्लेबाजी लाइन-अप को देखते हुए पाकिस्तान को विराट कोहली को नियंत्रण में रखने के बारे में महत्व देना होगा। ज्ञात हो कि भारत और पाकिस्तान दोनों ने दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबलों में शिकस्त प्रदान की थी। एबी डीविलियर्स और विराट कोहली भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हैं और दोनों में ही काफी अच्छी दोस्ती भी है। कोहली इस फ्रेंचाइजी के कप्तान भी हैं। एबी ने कोहली को काफी करीब से जाना है। भारतीय टीम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में डिफेंडिंग चैंपियन है। रविवार को लंदन के द ओवल मैदान पर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। ग्रुप मुकाबले में टीम इंडिया ने पाक को 124 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया था इसलिए मैच के लिए मनोवैज्ञानिक दबाव पाक पर ही होगा। टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है और उनके सभी बल्लेबाज फॉर्म में है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now