इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला गुरुवार को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा, वहीँ भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच जमकर विवाद चल रहा है, जो ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीँ अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच नहीं होंगे। Indian Express की एक रिपोर्ट के अनुसार, "आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, अनिल कुंबले का भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के तौर पर आखिरी टूर्नामेंट होगा।" आपको बता दें कि कुछ समय पहले हिन्दू अख़बार की एक रिपोर्ट के अनुसार कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच अनबन की वजह सबके सामने आई थी, जहां बताया गया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के रांची टेस्ट मैच में कोच कुंबले बाएं हाथ के युवा चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को खिलाने के विचार में थे, लेकिन कोहली ने उनकी बातों को नहीं मानते हुए अपनी टीम को मैदान में उतारा था। यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इससे पहले भी सूत्रों के हवाले से खबर थी कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी मुख्य कोच अनिल कुंबले द्वारा टीम का मार्गदर्शन करने के तरीके से खुश नहीं हैं। अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच पद जून 2016 में संभाला था, जिसके बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है, वहीँ अनिल कुंबले की निगरानी में भारत ने लगभग हर किसी विपक्षी टीम को पराजित किया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बीसीसीआई द्वारा भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसकी घोषणा बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने की थी। कोच पद के आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई तय की गई थी।