चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा: माइकल क्लार्क

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ माइकल क्लार्क ने जून में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ा अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा है कि आगामी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। कंगारू टीम को 2015 में विश्वकप जिताने वाले पूर्व कप्तान के अनुसार विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया मौजूदा वक़्त में बेहद मजबूत है। जिसमें एक से बेहतरीन एक खिलाड़ी शामिल हैं। जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। याद हो 2013 में इंग्लैंड में आयोजित हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को भारतीय टीम ने जीतकर सभी को चौंका दिया था। वहीँ इस बार भी टीम इंडिया से यही उम्मीदें बंधीं हैं। बकौल, माइकल क्लार्क "मेरे हिसाब से चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा" इसके बाद उन्होंने कहा "इंग्लैंड में अगर तेज़ गति की पिचें मिलती हैं तब ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज़ गेंदबाज़ विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं, लेकिन अगर इंग्लैंड की पिचों में टर्न हुआ तब इसमें कोई दो राय नहीं कि टीम इंडिया के स्पिनर दूसरी टीमों के लिए बड़ा सिर दर्द साबित होंगे" पूर्व कप्तान ने कहा "रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा, दोनों ही शानदार स्पिनर हैं, वो दोनों गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, जो भारत के लिए काफी फायदेमंद है" आपको बता दें कि 1 जून से आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में आईसीसी एकदिवसीय विश्व रैंकिंग की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमें शामिल हैं। जिनको दो ग्रुपों में बांटा गया है। जहां 'ए' ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड हैं, वहीँ 'बी' ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए अपनी-अपनी मजबूत टीमों का ऐलान किया था, जो इस प्रकार हैं। भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर (उप-कप्तान), पैट कमिंस, आरोन फिंच, जॉन हैस्टिंग्स, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिनसन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जम्पा

Edited by Staff Editor