ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने फॉर्म से बाहर चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा है कि इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान वे अच्छा खेलेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान का लम्बे समय तक चुप हैं लेकिन वे अच्छे खिलाड़ी हैं। बकौल हसी "वे एक कलात्मक क्रिकेटर हैं और उन्हें इस टूर्नामेंट में मैदान से बाहर भेजने की चाहत रखने वालों को विनम्र रहना होगा। आप एक आक्रामक खिलाड़ी को लम्बे समय तक नीचे नहीं रख सकते और मैं निश्चित रूप से यह कह सकता हूं कि वे इंग्लैंड में वे शानदार प्रदर्शन के लिए दृढ़ संकप्ल के साथ उतरेंगे और शानदार क्लास दिखाएंगे।" आठ टीमों में हसी की पसंदीदा टीम के बारे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का पक्ष लेते हुए कहा कि यह टीम अच्छा खेलेगी, उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर अपनी आईपीएल फॉर्म को आगे ले जाने में कामयाब रहे तो ऑस्ट्रेलिया की संभावनाएं अधिक रहेगी। हसी ने कहा "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छा मौका है। टीम अच्छी दिख रही है लेकिन जीतने के लिए मुश्किल प्रतियोगिता है। सभी टीमें काफी मजबूत है। वॉर्नर और स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद अहम हैं। यह अच्छी बात है कि वे दोनों लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और फॉर्म में हैं।" उन्होंने इंग्लैंड की टीम के भी टूर्नामेंट जीतने के पूरे आसार बताए हैं। गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय कप्तान विराट कोहली को काफी संघर्ष करते हुए देखा गया था। इसके बाद हुए आईपीएल 2017 में भी उनका बल्ला कई अहम मौकों पर खामोश ही रहा था। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टूर्नामेंट के प्लेऑफ़ मुकाबलों से बाहर हो गई थी। चैम्पियंस ट्रॉफी में एक बार फिर कोहली के फैन्स को उनसे काफी उम्मीदें रहेगी। उनका फॉर्म में आना भारत के लिहाज से महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि भारतीय टीम खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत का पहला मुकाबला 4 जून को एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ होगा।