ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और दो बार के चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता रहे, माइक हसी ने क्रिकेट.कॉम.एयु से इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम को सबसे फेवरेट बताते हुए कहा है कि फाइनल में हम इन दोनों टीमों में मुकाबला देख सकते हैं। यह टीमें अपने ऑलराउंडर खिलाड़ियों की मौजूदगी से बहुत मजबूत दिखाई दे रही हैं, इसीलिए यह दोनों टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में प्रबल दावेदार मानी जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकाबला ग्रुप स्टेज में 10 जून को होना है। हसी के मुताबिक इंग्लैंड टीम को अपने घरेलू मैदान में खेलने का लाभ मिलेगा तो वहीँ ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने ग्रुप स्टेज में ग्रुप ए की सबसे फेवरेट टीम बताया है, जिसमे बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड भी शामिल है। पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट में यह कहना बहुत मुश्किल है कि कौन सी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। सभी टीमें बेहतरीन है। इंग्लैंड के पास जीतने का एक अच्छा मौका है क्योंकि उनके पास एक ऑलराउंड टीम है, उन्होंने पिछले कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन भी किया है। इंग्लैंड को अपनी घरेलू परिस्थितियों का ज्यादा पता है और घरेलू समर्थन का भी टीम को बहुत फायदा मिलने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के लिए हसी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक संतुलित टीम है। इस टीम का एक्स फैक्टर उनके तेज गेंदबाज है। बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ और क्रिस लिन की मौजूदगी इस टीम को टूर्नामेंट में फेवरेट बनाती है। ऑस्ट्रेलिया के पास भी ऑलराउंडर ख़िलाड़ी है, जिसके कारण वह भी इस टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की शुरुआत 1 जून से इंग्लैंड और वेल्स में होनी है। टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता रही भारतीय टीम ने पिछली बार फ़ाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हरा कर टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।