इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 संस्करण के लिए अपनी ड्रीम टीम में भारतीय कप्तान विराट कोहली को शामिल किया है। उन्होंने द टेलीग्राफ के साथ मिलकर अपनी इस टीम चयन के बारे में बताया। उन्होंने लिखा "मैं जानता हूं कि उनका (कोहली) इंग्लैंड में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन जब वे यहां खेलने आए थे, उससे अधिक बेहतर खिलाड़ी बन गए हैं। वे एबी डीविलियर्स की तरह कैसी भी पारी खेल सकते हैं। वे दबाव को अच्छी तरह झेलते हैं और आक्रामक तथा रक्षात्मक दोनों प्रकार की पारियां खेल सकते हैं।" एबी डीविलियर्स की विभिन्न श्रेणियों पर उन्होंने कहा "वे जहां भी चाहें गेंद को मार सकते हैं और उनके लिए यह एक गिफ्ट है। वे स्पिन को भी उतना अच्छा खेलते हैं जैसे विश्व में अन्य कुछ बल्लेबाज खेलते हैं और आक्रमण भी कर सकते हैं, वे गेंद को मारने वाले एक जादूगर हैं।" चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले वॉन ने कुछ श्रेष्ठ खिलाड़ियों की एक टीम चुनी है। बेन स्टोक्स को उन्होंने ऑलराउंडर और इमरान ताहिर को श्रेष्ठ स्पिनर माना है। क्विंटन डी कॉक को उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट जैसा बताया है, वहीँ कगिसो रबाडा के तेजी से उभरने की भी तारीफ़ की है। ओपनर बल्लेबाजों में वॉर्नर को अमला पर तवज्जो देते हुए वॉन ने डी कॉक के साथ उनकी जोड़ी बनाई है। इसके अलावा मध्यक्रम में कोहली और डीविलियर्स के अलावा इंग्लैंड के हरफनमोला खिलाड़ी जो रूट को भी शामिल किया गया है। स्टोक्स और बटलर को लेने के बाद बल्लेबाजी क्रम पूरा हो जाता है। तेज गेंदबाजी विभाग में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं, वहीँ इमरान ताहिर को स्पिन विभाग में शामिल किया गया है। माइकल वॉन की चैम्पियंस ट्रॉफी ड्रीम टीम डेविड वॉर्नर, क्विंटन डी कॉक, जो रूट, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मिचेल स्टार्क, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर।