आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में अपने अच्छे खेल के बल पर टीम इंडिया को एकतरफा पराजित करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम काफी खुश नज़र आ रही है, वहीँ इस टीम ने भारत को लंदन के ओवल में 180 रनों से हराकर पहली बार खिताब पर अपना कब्ज़ा भी जमाया। जहां पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी का परिचय देते हुए 338/4 का स्कोर बनाया, वहीँ पाक गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से टीम इंडिया को 158 के स्कोर पर ही समेट दिया। सिर्फ हार्दिक पांड्या (76) ने ही पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने अपनी 43 गेंदों की तूफानी पारी में 6 छक्के और 4 चौके जमाए। उन्होंने स्पिनर शादाब खान के एक ओवर में लगातार 3 छक्के जमाए। इससे पहले ग्रुप स्टेज के मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने इमाद वसीम के एक ओवर में लगातार 3 छक्के जमाए थे। पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीरी अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने ट्वीट करके पाक टीम को मुबारकबाद दी है, जिसके बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने उनके ट्वीट का जवाब दिया है। मीरवाइज उमर फारूक ने अपने ट्वीट में लिखा,"ऐसा लग रहा है, जैसे ईद आ गई है। चारों दिशाओं में पटाखों की आवाज़ गूंज रही है। आज बेहतर प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान टीम को जीत की मुबारकबाद।" इसके बाद गौतम गंभीर ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "आप बॉर्डर क्रोस क्यों नहीं करते?, यहां आपको और भी बेहतर पटाखे मिल जाएंगे। हम यहां ईद भी मिलकर मनाएंगे और मैं आपकी मदद भी करूंगा।"
इसके अलावा वीरेंदर सहवाग ने भी पाकिस्तान को ट्वीट कर जीत की बधाई दी है।