भारतीय टीम के तूफानी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। मोहम्मद शमी अगर अपने आगामी 4 मैचों में 13 विकेट और हासिल करते हैं, तब वह एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। फिलहाल मोहम्मद शमी ने 47 एकदिवसीय मैचों में 87 विकेट चटकाए हैं।
आपको बता दें कि वन-डे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क के नाम है। उन्होंने 52 मैचों में 100 विकेट पूरे कर इतिहास रचा था, वहीँ अपने पर्दापण से ही मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम का एक अहम हिस्सा रहे हैं, जिन्होंने हमेशा ही अपनी सटीक लाइन लेंग्थ की बदौलत विपक्षी टीमों की नाक में दम किया है।
मोहमद शमी ने 2013 में अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। शमी ने अपना सबसे पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्होंने काफी सारे मुकाबलों में टीम इंडिया की गेंदबाजी की शुरुआत भी की है। शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2015 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, लेकिन उनको मौजूदा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है, वहीँ उनकी निगाहें शानदार प्रदर्शन कर जल्द से जल्द 100 विकेट पूरे करने पर होंगी।
टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में अपना सबसे पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेलना है, जिसको लेकर भारतीय टीम नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है। कुछ समय पहले सूत्रों के हवाले से खबर थी कि इंग्लैंड में मिल रहीं सुविधाओं से भारतीय खिलाड़ी नाखुश हैं, जहां बताया गया था कि ट्रेनिंग नेट्स में भारत के कुछ तेज़ गेंदबाजों को रन-अप लेने में खासी दिक्कत हो रही है, जिसमें मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल था। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपने टीम प्रबंधक से इस बात की शिकायत की थी।
Published 03 Jun 2017, 13:25 IST