इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पानेसर ने हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बताया है, वहीँ उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2017 पर ज़रूर कब्ज़ा जमाएगी। मोंटी पानेसर के अनुसार, "मेरे हिसाब से भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की सबसे मजबूत दावेदार है। विराट कोहली आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूँ कि वो इंग्लैंड में जमकर रन बनाएँगे।" इसके बाद उन्होंने कहा "विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक अच्छा योगदान दिया है। उनमें रन बनाने की काफी भूख है। वो बड़े-बड़े मैचों में भली-भांति रन बनाते हैं।" इसके बाद उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से विराट कोहली इंग्लैंड में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सबसे ज्यादा रन बनाएँगे। वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं।" इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर ने कहा "मुझे नहीं लगता कि वह अपने ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव बनने देंगे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती है।" इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार स्पिनर के अनुसार भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब अपने नाम करेगा। दूसरी तरफ विराट कोहली भी जमकर रन बरसाएंगे, अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब होती है, तब यह लगातार दूसरा मौका होगा, जब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के खिताब को अपने कब्ज़े में लेगी। इससे पहले विराट कोहली भी अपनी टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था, "हमें अपनी टीम के मध्य और निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने की जरूरत थी, जिसमें टीम सफल हुई है।" उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी कहा था ""मैं कप्तान के तौर पर अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलने को तैयार हूँ, जिसको लेकार मैं काफी उत्साहित हूँ।" कोहली ने कहा "मैं इंग्लैंड में अपने पुराने बुरे प्रदर्शन को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहूँगा, जिसके लिए मैंने नेट्स में जमकर पसीना बहा रहा हूँ।" आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 1 जून से इंग्लैंड में होने जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम को इस खिताब को जीतने के लिए, विश्व की आला दर्जे की कई टीमों से भिड़ना है, वहीँ भारत टूर्नामेंट के 'बी' ग्रुप में शामिल है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान भी मौजूद हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत चार जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा।