ICC Champions Trophy 2017: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला बेनतीजा, दोनों टीमों को बराबर अंक प्राप्त हुए

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में शुक्रवार को खेला गया न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला बेनतीजा रहा, जिसके बाद दोनों ही टीमों को बराबर अंक बांटे गए। मुकाबले के दौरान बारिश आंख-मिचोली खेलती रही, वहीँ अम्पायरों द्वारा मैच को हर बार बीच में रोक देना पड़ा, लेकिन मैदान में मौजूद दर्शकों की क्रिकेट के प्रति दीवानगी भी देखने को मिली। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने संभलकर शुरुआत की। कीवी टीम को सबसे पहला झटका 40 रन के स्कोर पर मार्टिन गप्टिल (26) के रूप में लगा। उनको तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। उसके बाद दूसरे छोर पर खड़े ल्युक रोंची और कप्तान केन विलियमसन ने मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को सहारा दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की अहम साझेदारी हुई। इस साझेदारी को जॉन हेस्टिंग्स ने ल्युक रोंची (65) को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराकर तोड़ा। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रॉस टेलर (46) ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 99 रन जोड़े। इस खतरनाक होती दिख रही साझेदारी को भी जॉन हेस्टिंग्स ने ही तोड़ा। उन्होंने रॉस टेलर को मोईसिस हेंरिक्स के हाथों कैच कराया, लेकिन कप्तान केन विलियमसन (100) दूसरे छोर पर टिके रहे और अपना शानदार शतक पूरा किया। इसके तुरंत बाद वह भी रनआउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केन विलियमसन का यह सबसे बड़ा उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 81 रन था। इस तरह न्यूजीलैंड ने 45 ओवरों में 291 का स्कोर खड़ा किया। जोश हेज़लवुड के करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 52/6 की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने कीवीयों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। कंगारुओं की तरफ से पैट कमिंस को 1 तथा जॉन हेस्टिंग्स को 2 विकेट प्राप्त हुए। बारिश के कारण, ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार 33 ओवरों में 235 रनों का लक्ष्य दिया गया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कंगारुओं ने अपने शुरूआती तीन विकेट मात्र 9 ओवरों में 53 रनों के अंदर ही गंवा दिए। हालांकि डेविड वॉर्नर (18) ने शुरुआत में कुछ आक्रामक स्ट्रोक खेलकर दर्शकों का मनोरंजन किया, लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने जल्दी ही उनको अपना शिकार बना लिया। उस समय कंगारुओं का स्कोर 27 था। उसके बाद आरोन फिंच (8) भी ज्यादा देर संघर्ष नहीं कर पाए और एडम मिल्न के शिकार बने। इतना ही नहीं मिल्न ने खतरनाक दिख रहे मोईसिस हेंरिक्स (18) को अपना दूसरा शिकार बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 53 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया, जिसके कुछ ही देर बाद बारिश फिर से शुरू हो गई और मैच को बीच में ही रोक देना पड़ा, वहीँ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (8*) नाबाद पवेलियन लौटे। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड- 291/10 (45 ओवर) (केन विलियमसन 100 और जोश हेज़लवुड 52/6) ऑस्ट्रेलिया- 53/3 (9 ओवर)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now