ICC Champions Trophy 2017 वॉर्म-अप: पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया

एजबेस्टन में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक रोमांचक वॉर्म-अप मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया। बड़े स्कोर वाले इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 341/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसे पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। तमीम इकबाल का शानदार शतक आज बेकार गया और पाकिस्तान के फहीम अशरफ ने धुआंधार 64 रन बनाकर हसन अली के साथ टीम को जीत तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और सौम्य सरकार (19) के जल्दी आउट होने के बाद तमीम इक़बाल (102) ने इमरुल कायेस (61) के साथ 132 और मुशफिकुर रहीम के साथ 50 रन जोड़े। रहीम ने 46 रनों की पारी खेली। इसके बाद शाकिब-अल-हसन (23), महुमुदुल्लाह (29) और मोसद्देक होसैन (26) ने उपयोगी पारियां खेली और बांग्लादेश ने 341/9 का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की तरफ से जुनैद खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। हसन अली और शादाब खान ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 19 रन तक दो विकेट गिर चुके थे। इसके बाद अहमद शहजाद (44) और मोहम्मद हफीज (49) ने बढ़िया पारियां खेली और रन रेट को बढ़ाया। शोएब मलिक ने 72 और इमाद वसीम ने 45 रनों की पारियां खेली, लेकिन 43वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 249/8 हो गया था और यहाँ बांग्लादेश की जीत तय लग रही थी। फहीम अशरफ के इरादे कुछ और थे और उन्होंने न सिर्फ 30 गेंदों में 64 रनों ताबड़तोड़ पारी खेली, बल्कि हसन अली (27*) के साथ अविजित 93 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को तीन गेंद शेष रहते जीत तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज़ ने 2 विकेट लिए। मशरफे मोर्तज़ा, तस्कीन अहमद, शफ़िउल इस्लाम, शाकिब और मोसद्देक होसैन ने 1-1 विकेट लिया, लेकिन कोई भी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाया। कल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के वॉर्म-अप मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 341/9 (तमीम इक़बाल 102, इमरुल कायेस 61, जुनैद खान 4/73) पाकिस्तान: 342/8 (शोएब मलिक 72, फहीम अशरफ 64*)