चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को ज़रूर पराजित करेगा पाकिस्तान: इंज़माम उल हक़

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ इंज़माम उल हक़ ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने माना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत को ज़रूर पराजित करेगी और खिताब को भी अपने कब्ज़े में लेगी। 47 वर्षीय पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ ने कहा "इंग्लैंड में हमारा लक्ष्य सिर्फ भारत को पराजित करना ही नहीं है, बल्कि हमारी टीम चैंपियंस ट्रॉफी भी जीतेगी।" उन्होंने पाकिस्तान पर भरोसा जताते हुए कहा है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ जीत ज़रूर हासिल करेगी। इंज़माम उल हक़ ने 2004 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी को याद दिलाते हुए कहा "पाकिस्तान ने भारत को पराजित किया था, इस बार भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम से इसी कारनामे को दोहराने की उम्मीद है।" आपको बता दें कि 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को पराजित किया था, जहां पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारत को सिर्फ 200 रनों के स्कोर पर ही ढेर कर दिया था। पाकिस्तान की तरफ से (उस समय) यूसुफ़ योहाना ने 114 गेंदों में 81* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने भारत को हराया था। 2004 में भारत-पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल थीं, जहां इस बार भी ये दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में इन दोनों टीमों के बीच 4 जून को मुकाबला खेला जाएगा, जिसको लेकर दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी कमर कसली है। 1 जून से इंग्लैंड में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में आईसीसी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें शामिल हैं, जिनको 2 ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप 'ए' में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश तथा ग्रुप 'बी' में दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। पाकिस्तान टीम: सरफ़राज़ अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, मोहम्मद हफीज, बाबर आज़म, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली, वहाब रियाज़, उमर अकमल, फखर ज़मान, जुनैद खान और फहीम अशरफ। भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।

Edited by Staff Editor