ICC Champions Trophy 2017: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 19 रनों से पराजित किया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में बुधवार को बर्मीघम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 19 रनों से पराजित कर दिया। दोनों टीमों के बीच मैच काफी रोमांचक चल रहा था, वहीँ बारिश ने बीच में ख़लल डाल दिया, जिसके बाद अम्पायरों द्वारा मैच को बीच में ही रोक दिया गया, जहां बारिश नहीं रुकने के कारण पाकिस्तान को विजेयी घोषित किया गया। आपको बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट में प्ले-ऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतना बेहद ज़रूरी था। इससे पहले दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को संभली हुई शुरुआत दिलाई। क्विंटन डी कॉक (33) और हाशिम अमला (16) ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों में 40 रन जोड़े। बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने हाशिम अमला को LBW कर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। इसके तुरंत बाद ही दूसरे छोर पर खड़े डी कॉक को पार्ट-टाइम स्पिनर मोहम्मद हफीज ने LBW कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान एबी डीविलियर्स (0) भी इमाद वसीम की पहली ही गेंद पर मोहम्मद हफीज को कैच थमा बैठे और मायूस होकर वापस पवेलियन लौटे। फाफ डू प्लेसी (26) ने अपनी 44 गेंदों की जुझारू पारी में सिर्फ एक चौका जमाया। जीन पॉल डुमिनी (8) भी अपनी टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं कर सके। देखते ही देखते दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 29 ओवरों में 118 के स्कोर पर ही वापस पवेलियन पहुंच गई, लेकिन डेविड मिलर (75*) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और अंत एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने अपनी इस जुझारू पारी में 104 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और सिर्क 1 चौका जमाया। इनके अलावा क्रिस मोरिस (28) और कगिसो रबाडा (26) ने भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने 50 ओवरों में 219/8 का स्कोर खड़ा किया, वहीँ पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक लिया। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इनके अलावा जुनैद खान और इमाद वसीम को 2-2 तथा मोहम्मद हफीज को 1 विकेट हासिल हुआ। जवाब में पाकिस्तान की तरफ से अपना पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे फखर ज़मन (31) ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेलकर अपनी टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले विकेट के लिए अजहर अली (9) के साथ मिलकर 50 गेंदों में 40 रन जोड़े। इस साझेदारी को मोर्ने मोर्कल ने खतरनाक दिख रहे फखर ज़मन को पहली स्लिप में हाशिम अमला के हाथों कैच आउट कराकर तोड़ा। मोर्ने मोर्केल ने इसी ओवर में अजहर अली को भी थर्ड मैन पर इमरान ताहिर के हाथों लपकवाकर अपना दूसरा शिकार बनाया। इसके बाद मोहम्मद हफीज (26) और बाबर आज़म (31*) ने तीसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 52 रन जोड़े। शोएब मालिक (16*) ने भी अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मोर्ने मोर्कल ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा कोई भी गेंदबाज़ विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सका। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में महत्वपूर्ण जीत हासिल करने के बाद अपने सेमी-फाइनल के हौंसलों को जिंदा रखा है, वहीँ दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को 96 रनों से पराजित किया था। मौजूदा टूर्नामेंट में बारिश ने ज्यादातर अपना चेहरा हर किसी मैच में दिखाया है, वहीँ आज भी इस मुकाबले में बारिश फिर से विलेन बनी है। यह टूर्नामेंट बारिश वाला टूर्नामेंट बन गया है, जहां लगभग हर मैच बारिश की वजह से खराब हुआ है, वहीँ अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि ग्रुप बी से प्ले-ऑफ़ में कौन जगह बना पाता है। पाकिस्तान की इस जीत ने टूर्नामेंट को और दिलचस्प बना दिया है। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 219/8 (50 ओवर) पाकिस्तान: 119/3 (27 ओवर)