ICC Champions Trophy 2017: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मशहूर फैन 'चाचा शिकागो' भारत के समर्थक बने

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत-पाकिस्तान के बीच 4 जून को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले "चाचा शिकागो" के नाम से लोकप्रिय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैन हाल ही में टीम इंडिया के समर्थन में आ चुके हैं। इसका कारण उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के मुकाबले बेहद आगे निकल जाना बताया है, वहीँ उनको टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी बहुत बड़ा फैन बताया जाता है। पाकिस्तान के करांची में पैदा हुए मोहम्मद बशीर ने एक इन्टरव्यू में कहा "भारत-पाकिस्तान के बीच अब कोई मुकाबला नहीं रहा,पाकिस्तान भारत से बहुत पीछे छूट गया है, वर्तमान में इंडिया बहुत आगे निकल चुका है।" उन्होंने मौजूदा दौर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को भी काफी शर्मनाक बताया है, वहीँ उन्होंने कहा कि 2011 के बाद यह पहला मौका होगा, जब वह भारत-पाक के बीच मुकाबला के दौरान मैदान में मौजूद नहीं हो पाएंगे। बकौल, मोहम्मद बशीर, "मैं रमज़ान मुबारक माह के मौके पर अपने परिवार के साथ मक्का-मदीना दीदार के लिए जा रहा हूँ, इसलिए आगामी टूर्नामेंट में मैं भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का हिस्सा नहीं हो सकूंगा।" उन्होंने कहा "2011 विश्वकप के बाद यह पहला मौका होगा, जब इन दोनों टीमों के मुकाबले के बीच मैं पहली बार मैदान में मौजूद नहीं हो पाऊंगा।" इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में इन दोनों का मुकाबला देखने के लिए बेताब था, लेकिन रमज़ान माह की वजह से ऐसा बिलकुल भी मुमकिन नहीं है।" आपको बता दें कि मोहम्मद बशीर के अलावा भारत के सुधीर सचिन तेंदुलकर के कट्टर समर्थक हैं, जहां सुधीर को लेकर 65 वर्षीय बशीर ने बताया "सुधीर ने मुझसे सवाल किया "आप मैच देखने आएँगे?", तब मैंने उनको जवाब दिया, "नहीं मैं नहीं आ पाऊंगा।" इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया पर भरोसा जताते हुए कहा, "भारत पाकिस्तान को आसानी से पराजित कर देगा और खिताब पर भी अपना कब्ज़ा जमाएगा।" भारत के लिए अपना प्यार जताते हुए बशीर ने कहा, "मैं अब भी पाकिस्तान का समर्थक हूँ, लेकिन मैं भारत को उससे भी ज़्यादा चाहने लगा हूँ, क्योंकि 2011 विश्वकप के दौरान मैं पाकिस्तान के मुकाबले भारत में ज़्यादा सुरक्षित महसूस कर रहा था।" फिलहाल मोहम्मद बशीर सऊदी अरब में हैं, जहां वह भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने के लिए टेलीविज़न की तलाश कर रहे हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications