आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दो अलग-अलग मुकाबलों में एक दिलचस्प मामला देखने को मिला, जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान पहली बार आईसीसी के किसी भी बड़े टूर्नामेंट में शून्य पर आउट हुए, वहीँ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स भी पहली बार अपने करियर में गोल्डन डक के रूप में वापस पवेलियन लौटे। इसके अलावा दिलचस्प बात यह भी रही कि दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के कप्तान हैं, जिस मुकाबले में विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए, उसको श्रीलंका ने 7 विकेटों से जीता। दूसरी तरह एबी डीविलियर्स, जिस मैच में गोल्डन डक पर वापस पवेलियन लौटे, उस मुकाबले को पाकिस्तान ने भी 19 रनों से जीता। वहीँ पाकिस्तान की खेल पत्रकार, जैनब अब्बास सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर काफी छाई हुई हैं, जहां उन्होंने विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के साथ अपनी दो अलग-अलग सेल्फी को शेयर किया है। उन्होंने ट्विटर पर विराट कोहली के साथ, जबकि फेसबुक पर एबी डीविलियर्स के साथ अपनी सेल्फी को साझा किया हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस मज़ाक में यह भी मान रहे हैं कि दोनों के शून्य पर आउट होने का कारण शायद ये सेल्फी हैं।
सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने उनकी तस्वीरों को लेकर अलग-अलग टिप्पणी व्यक्त की है, जिसमें कुछ यूज़र्स ने उनकी तारीफ की है, तो कई ने मजाकिय कमेन्ट भी किए हैं। कुछ फैंस ने उनको जमकर ट्रोल भी किया है।