चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीतना चाहते हैं: सरफ़राज़ अहमद

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने अपनी टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उन्होंने माना है कि आगामी टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने में कामयाब होगी। बकौल, सरफ़राज़ अहमद "हम अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहते हैं। वेस्टइंडीज में खेलने से हमें काफी फायदा मिला, हमने वहां अच्छा प्रदर्शन किया और इसको हम यहां भी कायम रखना चाहते हैं।" इसके बाद उन्होंने कहा "हमें उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और खिताब अपने नाम करेंगे। यह हमारे लिए अच्छा समय है।" विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने कहा "हम यहां स्वतंत्र होकर खेलना चाहते हैं और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।" आपको बता दें कि इस साल फरवरी में सरफ़राज़ अहमद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई थी। जहां उन्होंने अभी तक चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। सरफ़राज़ ने कहा "यह एक कप्तान के तौर पर मेरा पहला आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट है, मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूँ, इसमें शानदार प्रदर्शन कर खिताब को अपने नाम करना चाहता हूँ।" गौरतलब है कि 1 जून से आयोजित होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमें इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो चुकी हैं, जिसमें पाकिस्तान 'बी' ग्रुप में शामिल है, वहीँ भारत, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी इसी ग्रुप में मौजूद हैं। पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 4 जून को भारत के खिलाफ खेलेगा। पाकिस्तान ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी का कोई भी खिताब अपने नाम नहीं किया है, वहीँ इस बार यह टीम अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेकर, अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम इस प्रकार है: सरफ़राज़ अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, मोहम्मद हफीज, बाबर आज़म, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली, वहाब रियाज़, उमर अकमल, फखर ज़मान, जुनैद खान और फहीम अशरफ।

Edited by Staff Editor