भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी में होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान ने भारतीय गेंदबाजों को चेतावनी दी है। मैच के लिए उत्साहित इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने ब्रेंडन मैकलम की सलाह मानकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की चाहत में बयान दिया है। बकौल फखर "सभी टूर्नामेंट की ओर नजरें गड़ाए हुए हैं। मेरे लिए यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है और मैं इसमें अपना श्रेष्ठ करने का लक्ष्य रखकर आया हूं। यहां पहुंचने के बाद से ही हम कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। इनडोर और आउटडोर प्रैक्टिस करके हमने अच्छी तैयारी की है और टूर्नामेंट के इंतजार में हैं। सभी भारत के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहते हैं, मैं अपना श्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा। मैंने किसी खास गेंदबाज को लक्ष्य नहीं बनाया है, मेरिट के हिसाब से मैं सभी को खेलूंगा। पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में खेलने के बाद अपने अनुभव के बारे में इस खिलाड़ी ने कहा "ब्रेंडन मैकलम की सलाह से मुझे काफी फायदा हुआ है और मैं अपने खेलने वाले हर मैच में इसे लागू करना चाहूंगा। मैं आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में कुछ दमादम मस्त कलंदर के लिए तैयार हूं।" गौरतलब है कि जमान एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बल्लेबाजी क्रम में अपने आप को किसी भी स्थान पर ढालने में सक्षम हैं. इससे पहले उन्होंने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में सिर्फ 3 मैच खेले हैं और तीनों ही टी20 मैच हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर गई पाक टीम में फटाफट क्रिकेट खेला है। फखर जमान को अपना कौशल दिखाने का मौका पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में मिला था। उन्होंने लाहौर कलंदर्स की तरफ से इसमें शिरकत की थी। इस दौरान न्यूजीलैंड के तूफानी खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम के साथ उन्हें ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिला। इस टूर्नामेंट में खेले 8 मैचों में जमाल ने 138 के स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाए। भारतीय टीम के बारे में बयानबाजी करने वाले फखर पहले खिलाड़ी नहीं है, इससे पहले जुनैद खान भी विराट कोहली के बारे में बोल चुके हैं।