ICC Champions Trophy: भारत की संभावित टीम

Rahul
rohit-dhawan-rahane-1492800944-800

एक जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन आने वाले दिनों में संभव माना जा रहा है। पिछले 12 महीनों से भारत ने केवल 2 ही वनडे सीरीज खेली है और दोनों में जीत हासिल की है। विराट कोहली की कप्तानी में भारत पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहा है। टेस्ट कप्तानी में विराट ने अपने आप को हर जगह पर साबित किया है, लेकिन अब कोहली के सामने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ख़िताब को बचाने की विराट चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने अपने 15 खिलाड़ियों का चयन कर दिया है। लगातार घरेलू और राष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन को बेहतरीन किया है। चयनकर्ताओं के सामने इन खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों को चुनना बहुत मुश्किल होने वाला है। हम आपको भारतीय टीम के संभावित 15 खिलाड़ियों से रूबरू करवाना चाहेंगे: सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल 2017 में ख़राब शुरुआत के बाद अब रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की लय को पकड़ लिया है। चोट के बाद वापसी कर रहे रोहित शर्मा ने भले ही आईपीएल में देर से अच्छी शुरुआत की हो लेकिन उनके जैसा सलामी बल्लेबाज भारत को वर्तमान में देख पाना मुश्किल है। अपने जोरदार हिटिंग के लिए मशहूर रोहित को भारत के लिए शानदार सलामी बल्लेबाज माना गया है। उनकी वापसी से भारतीय सलामी बल्लेबाजी में मजबूती देखने को मिलेगी। शिखर धवन केएल राहुल के चोटिल होने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन के लिए खेलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। धवन ने इस आईपीएल सत्र और घरेलू सीमित ओवर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा के साथ धवन की साझेदारी भारत के लिए काफी कामयाब रही है। 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी धवन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। शिखर धवन रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा विकल्प हो सकते हैं। अजिंक्य रहाणे रहाणे को सलामी बल्लेबाजी के साथ मिडिल आर्डर के लिए भी सही विकल्प माना जा सकता है। उनके अनुभव के कारण रहाणे को अंतिम 15 में रखना अनिवार्य हो जाता है, भले ही उनके लिए प्लेयिंग 11 में जगह न बन पाए लेकिन वह बल्लेबाज के साथ साथ शानदार फील्डर भी हैं। भारतीय सलामी जोड़ी के बैकअप के तौर पर उनको चुना जाना सही साबित हो सकता है। मिडिल ऑर्डर dhoni-kohli-rel-1492801024-800 विराट कोहली (कप्तान) विराट कोहली अभी अपनी जिंदगी के उस शिखर पर हैं, जहाँ हर ख़िलाड़ी पहुंचने का सपना देखता है। कंधे की चोट के बाद कोहली ने शानदार वापसी की है। अपने बेहतरीन फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखा है। कोहली की बल्लेबाजी के साथ उनकी कप्तानी पर भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब बचाने की भी जिम्मेदारी होगी। युवराज सिंह इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेस्ट स्कोर करने के बाद और अपनी वापसी को पुरे देश के लिए यादगार बनाने वाले ख़िलाड़ी युवराज सिंह के ऊपर मिडिल ऑर्डर की बड़ी ज़िम्मेदारी होगी। अनुभव को लेकर भी युवराज को अंतिम 15 में शामिल करना जरूरी हो जाता है। बल्लेबाजी के साथ युवराज सिंह गेंदबाजी से भी कमाल दिखा सकते हैं। एम एस धोनी ( विकेट कीपर ) आईपीएल में धोनी ने भले ही अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन मिडिल आर्डर में भारत के लिए उनका कद ज्यादा बढ़ जाता है। नम्बर 4 पर बल्लेबाजी करने के बाद धोनी ज्यादा शानदार खेल दिखाते हैं। कप्तानी का बोझ हटने के बाद धोनी अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए तैयार हैं, जिसका उदहारण वह इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में दिखा चुके हैं। तबाड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ धोनी विकेट के पीछे भी मुस्तैद रहने वाले हैं। वर्तमान में धोनी के जैसा विकेट कीपर ही शायद किसी टीम में हो। ऑलराउंडर kedhar-jadav-1492802496-800 केदार जाधव न्यूजीलैंड सीरीज से केदार जाधव ने अपने खेल में बदलाव लाते हुए भारत के लिए शानादर खेल दिखाया है। जाधव ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के साथ पार्ट टाइम गेंदबाजी से भी कमाल दिखाते हुए न्यूज़ीलैंड को 3-2 से हराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। आईपीएल में अभी तक वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका चयन संभव हैं। हार्दिक पांड्या आईपीएल 2017 में पांड्या ने बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के लिए कई मैचों को खत्म किया है। उनकी गेंदबाजी भी इस आईपीएल में शानदार रही हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी वह भारतीय टीम के लिए अहम हो जाते हैं। इसीलिए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर के रूप में टीम में नजर आ सकते हैं। स्पिनर्स ravi-ashwin-1492802448-800 रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए टेस्ट में सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे अश्विन को चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिन विभाग में जगह देना कोई आश्चर्य वाली बात नहीं होगी। आश्विन ने भले ही 18 महीनों से वनडे क्रिकेट नहीं खेला हो लेकिन भारत के नम्बर एक स्पिनर होने के कारण उनको चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल किया जाना सेलेक्टर्स के लिए आसान कार्य होगा। रविन्द्र जडेजा स्पिन विभाग में टेस्ट मैचों से अश्विन का साथ दे रहे जडेजा को टीम में शामिल किया जाना भारतीय टीम के लिए अच्छा रहेगा। गेंदबाजी के साथ पावर हिटर के लिए भी जडेजा एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। कुलदीप यादव अपने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कुलदीप पर सेलेक्टर्स की नजरे बनी हुई है। आईपीएल 2017 में कोलकाता के लिए कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। कुलदीप को स्पिन विभाग में अश्विन और जडेजा के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। तेज गेंदबाज aa-Cover-nv9qj7h3fq3frm41dd8ushjqk6-20170121180803.Medi भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी परेशानी पारी के आखिरी ओवरों में गेंदबाजी से होती है। आईपीएल 2017 में आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर रहे भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम के लिए आखिरी ओवरों का विशेषज्ञ गेंदबाज के तौर पर सेलेक्ट किया जा सकता है। भुवनेश्वर ने सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर के हाथ में हो सकती है। जसप्रीत बुमराह भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार के साथ आखिरी ओवरों में गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई और गेंदबाज उठा नहीं सकता। उनकी सटीक यॉर्कर लेंथ और धीमी गेंदबाजी बल्लेबाजो को चकित कर देती है। तेज गेंदबाजो में जसप्रीत बुमराह एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। मोहम्मद शमी लगातार चोट का समाना कर चुके इस तेज गेंदबाज ने जब भी टीम में वापसी की तो शानादार वापसी की है। शुरूआती गेंदबाजी का जिम्मेदारी शमी के हाथों हो सकती है। अगर शमी फिट रहते हैं तो वह प्लेइंग 11 में जरुर खेलते नजर आ सकते हैं। उमेश यादव काफी लम्बे चले घरेलू टेस्ट सत्र में उमेश ने भारत के लिए प्रतिभाशाली गेंदबाजी की है। उन्होंने अपनी पेस के साथ गेंदबाजी पर नियंत्रण रखते हुए बल्लेबाजो को काफी परेशान किया हैं। शमी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उमेश यादव तेज गेंदबाजी का जिम्मेदारी सम्भाल सकते हैं।

Edited by Staff Editor