ICC Champions Trophy: भारत की संभावित टीम

Rahul
rohit-dhawan-rahane-1492800944-800
मिडिल ऑर्डर
dhoni-kohli-rel-1492801024-800 विराट कोहली (कप्तान)

विराट कोहली अभी अपनी जिंदगी के उस शिखर पर हैं, जहाँ हर ख़िलाड़ी पहुंचने का सपना देखता है। कंधे की चोट के बाद कोहली ने शानदार वापसी की है। अपने बेहतरीन फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखा है। कोहली की बल्लेबाजी के साथ उनकी कप्तानी पर भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब बचाने की भी जिम्मेदारी होगी। युवराज सिंह इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेस्ट स्कोर करने के बाद और अपनी वापसी को पुरे देश के लिए यादगार बनाने वाले ख़िलाड़ी युवराज सिंह के ऊपर मिडिल ऑर्डर की बड़ी ज़िम्मेदारी होगी। अनुभव को लेकर भी युवराज को अंतिम 15 में शामिल करना जरूरी हो जाता है। बल्लेबाजी के साथ युवराज सिंह गेंदबाजी से भी कमाल दिखा सकते हैं। एम एस धोनी ( विकेट कीपर ) आईपीएल में धोनी ने भले ही अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन मिडिल आर्डर में भारत के लिए उनका कद ज्यादा बढ़ जाता है। नम्बर 4 पर बल्लेबाजी करने के बाद धोनी ज्यादा शानदार खेल दिखाते हैं। कप्तानी का बोझ हटने के बाद धोनी अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए तैयार हैं, जिसका उदहारण वह इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में दिखा चुके हैं। तबाड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ धोनी विकेट के पीछे भी मुस्तैद रहने वाले हैं। वर्तमान में धोनी के जैसा विकेट कीपर ही शायद किसी टीम में हो।