ICC Champions Trophy: भारत की संभावित टीम

rohit-dhawan-rahane-1492800944-800
स्पिनर्स
ravi-ashwin-1492802448-800 रविचंद्रन अश्विन

भारत के लिए टेस्ट में सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे अश्विन को चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिन विभाग में जगह देना कोई आश्चर्य वाली बात नहीं होगी। आश्विन ने भले ही 18 महीनों से वनडे क्रिकेट नहीं खेला हो लेकिन भारत के नम्बर एक स्पिनर होने के कारण उनको चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल किया जाना सेलेक्टर्स के लिए आसान कार्य होगा। रविन्द्र जडेजा स्पिन विभाग में टेस्ट मैचों से अश्विन का साथ दे रहे जडेजा को टीम में शामिल किया जाना भारतीय टीम के लिए अच्छा रहेगा। गेंदबाजी के साथ पावर हिटर के लिए भी जडेजा एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। कुलदीप यादव अपने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कुलदीप पर सेलेक्टर्स की नजरे बनी हुई है। आईपीएल 2017 में कोलकाता के लिए कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। कुलदीप को स्पिन विभाग में अश्विन और जडेजा के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

App download animated image Get the free App now