भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी परेशानी पारी के आखिरी ओवरों में गेंदबाजी से होती है। आईपीएल 2017 में आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर रहे भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम के लिए आखिरी ओवरों का विशेषज्ञ गेंदबाज के तौर पर सेलेक्ट किया जा सकता है। भुवनेश्वर ने सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर के हाथ में हो सकती है। जसप्रीत बुमराह भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार के साथ आखिरी ओवरों में गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई और गेंदबाज उठा नहीं सकता। उनकी सटीक यॉर्कर लेंथ और धीमी गेंदबाजी बल्लेबाजो को चकित कर देती है। तेज गेंदबाजो में जसप्रीत बुमराह एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। मोहम्मद शमी लगातार चोट का समाना कर चुके इस तेज गेंदबाज ने जब भी टीम में वापसी की तो शानादार वापसी की है। शुरूआती गेंदबाजी का जिम्मेदारी शमी के हाथों हो सकती है। अगर शमी फिट रहते हैं तो वह प्लेइंग 11 में जरुर खेलते नजर आ सकते हैं। उमेश यादव काफी लम्बे चले घरेलू टेस्ट सत्र में उमेश ने भारत के लिए प्रतिभाशाली गेंदबाजी की है। उन्होंने अपनी पेस के साथ गेंदबाजी पर नियंत्रण रखते हुए बल्लेबाजो को काफी परेशान किया हैं। शमी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उमेश यादव तेज गेंदबाजी का जिम्मेदारी सम्भाल सकते हैं।